स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (CGPSC) में गड़बड़िया रोकने और भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। भाजपा की सरकार इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाएगी। सरकार ऐलान करती है कि छग लोकसेवा आयोग की परीक्षाएं संघ लोकसेवा आयोग यानि यूपीएएसी के तर्ज पर करेगी।
बता दे राज्य में पीएससी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर पिछले महीने भाजयुमो के कई युवाओं ने सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस का घेराव करने का प्रयास किया था. उन्होंने इस मामले की किसी जांच एजेंसी से गहन जांच कराने की मांग की. भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने यह भी वादा किया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के सत्ता में आने पर घोटाले की सीबीआई जांच होगी.
यह है CGPSC घोटाला
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC ) ने 2021 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे एक महीने पहले जून 2023 में जारी किए थे। नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए हैं क्योंकि कई सरकारी अधिकारियों के रिश्तेदारों के नाम सफल उम्मीदवारों की सूची में शामिल थे। भाजपा ने यह भी आरोप लगाया है कि सीजी पीएससी ने उचित चयन प्रक्रिया का पालन नहीं किया है और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी रही है।
उन्होंने बताया कि चयनित लोगों में नौकरशाहों और राजनीतिक नेताओं के रिश्तेदार भी शामिल थे और आरोप लगाया कि शीर्ष पीएससी अधिकारियों के करीबी रिश्तेदारों, साथ ही आईएएस अधिकारियों के बेटे और बेटियों ने डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित लोगों की सूची में जगह बनाई।