दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के 50 से ज्यादा स्कूल, बम से उड़ाने की धमकी; पेरेंट्स परेशान; 10 पॉइंट्स में जानें हर अपडेट
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के 50 से ज्यादा स्कूल, बम से उड़ाने की धमकी; पेरेंट्स परेशान; 10 पॉइंट्स में जानें हर अपडेटदिल्ली और नोएडा के 50 से ज्यादा स्कूलों में बुधवार सुबह बम होने की कॉल (Delhi Schools Bomb Threaten Call) से हड़कंप मच गया. धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद राजधानी के 8 स्कूलों को तुरंत खाली करवा दिया गया. यहां तक कि परीक्षा को भी बीच में रुकवा दिया गया.बम की धमकी भरा एक मेल सुबह 4 बजे कई स्कूलों को भेजा गया. इसमें नोएडा, गाजियाबाद, द्वारका, आरकेपुरम, और वसंतकुंज डीपीएस, एमिटी साकेत, एमिटी पुष्प विहार, संस्कृति स्कूल, मदर मैरी मयूर विहार के नाम भी शामिल हैं.नई दिल्ली, डीसीपी देवेश कुमार महला का कहना है कि धमकी भरे ईमेल के बाद संस्कृति स्कूल की अच्छी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला है. . दिल्ली पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश की का रही है. लेकिन अभी तक यह लोकेट नहीं हो पाया है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा है. जिन स्कूलों ने पुलिस को ईमेल के बारे में बताया है, वहां भी पुलिस तुरंत पहुंच गई हैपुलिस का कहना है कि धमकी भरा मेल भेजना किसी की शरारत भी हो सकती है. पैनिक फैलाने के लिए इतने बड़े लेवल पर सभी स्कूलों को मेल किया गया है. साइबर सेल यूनिट भी ईमेल के आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश कर रही है.दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि बम से उड़ाने की धमकी के बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया है. दिल्ली पुलिस उन सभी परिसरों की तलाशी ले रही है. अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है. वह स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं. अभिभावकों और दूसरे लोग घबराएं नहीं. दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पेरेंट्स काफी डरे हुए हैं. उनका कहना है स्कूल मैनजमेंट ऐसी सिचुएशन को हैंडल करने के लिए तैयार नहीं है. पैनिक के हालात हैं. पुलिस को मामले की सूचना दी गई है.नोएडा के सेक्टर 29 के डीपीएस स्कूल ने बम की सूचना के बाद सभी बच्चों को ऐतियात के तौर पर तुरंत घर वापस भेजा दिया है. वहीं डीपीएस सेक्टर 122 स्कूल के बच्चों को भी घर भेजा गया है. DPS नोएडा स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिस की तरफ से पेरेंट्स के नाम एक सर्कुलर जारी कर कहा गया,” स्कूल को एक ईमेल मिला है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरे की बात सामने आई है. एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं. कृपया अपने बच्चे को तुरंत स्कूल परिसर के संबंधित गेट से ले जाने की व्यवस्था करें.”