रायपुर में भगवान भोले शंकर की समरसत्ता कावड़ यात्रा कल , छः हजार से अधिक शिव भक्त होंगे शामिल…
रायपुर : राजधानी रायपुर में सावन महीने के पावन अवसर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिन रविवार दिनांक 11/8/2024 को सुबह 9 से भगवान भोले शंकर जी की समरसता कावड़ यात्रा सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में बूढ़ा तलाब चौक श्रीबूड़ेश्वर मंदिर से महादेव घाट श्री हाटकेश्वर नाथ मंदिर के लिए आयोजित हो रही है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत के सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव रहेंगे साथ में हिंदू जागरण मंच के संगठन महामंत्री राजेश भार्गव भी रहेंगे विशेष अतिथि के रूप में भारत सेवा आश्रम संघ के जनरल सेकेट्री स्वामी जी सिवरूपा नंद महाराज दुधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास महाराज रामकुण्ड लक्ष्मीनारायण मंदिर मठ के महंत वेदप्रकाश महाराज और रायपुर लोकसभा के सांसद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रहेंगे और कावड़ यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा को प्रारंभ करेंगे।
इस इस भव्य कार्यक्रम का प्रबंधन समाज सेवी दद्दू देवांगन ,मयंक गोस्वामी और उपासना सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष रतिकांत साहू और उनकी पूरी टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे रायपुर शहर से लगभग 6000 हजार से अधिक शिव भक्तों का भाग लेने की भरपूर संभावना है और उन सभी भक्तो के लिए महादेव घाट में जल चढ़ाने के पश्चात सदाफल आश्रम के पास साई पैलेस में महाप्रसादी भोजन की व्यवस्था भी की गई है अतः आप सभी इस समरसता कावड़ यात्रा में भाग लेकर भगवान शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त करे।