मुंबई: UPSC की तैयारी कर रही लड़की पर फेंका गया ज्वलनशील पदार्थ, फिर की गई लूटपाट
मुंबई: UPSC की तैयारी कर रही लड़की पर फेंका गया ज्वलनशील पदार्थ, फिर की गई लूटपाटयूपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया. दो चोरों ने युवती पर पहले ज्वलनशील पदार्थ फेंका फिर उसका लैपटॉप लूट लिया. मुंबई के अंधेरी इलाके में रहने वाली ये युवती यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है. घटना कल्याण ईस्ट के पार्किंग एरिया की है, जहां आरोपियों ने युवती को अकेला पाकर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर उसका लैपटॉप चुरा लिया. इस घटना में युवती मामूली रूप से घायल हुई है.इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है और चोरों की तलाश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार युवती कल्याण के लोकग्राम इलाके में रहने वाली अपनी एक दोस्त को लैपटॉप देने आई थी. युवती कल्याण पूर्व रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग में आई थी. इसी बीच दो अज्ञात युवक उसके पास आए. उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका दिया. उसने अपनी आंखें बंद कर लीं और चोरों ने उससे लैपटॉप छीन लिया और भाग गए. ये भी पढ़ें- पति की हत्या कर बॉडी को जलाया, असम की महिला ने बताया- क्यों उठाया खौफनाक कदमVideo : महिला सांसद Swati Maliwal से मारपीट का आरोप..क्यों चुप हैं Kejriwal? | Muqabla