छत्तीसगढ़दुर्ग संभागराजनीति
गांव सरखेड़ा में BJP नेता की हत्या, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन के ऊपर उठ रहे सवाल
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा में एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है। घर में घुसकर नेता को गोली मारी गई है। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक भाजपा नेता कानाम बिरझू तारम था। मामला औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव का है।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। फिलहाल हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि पहले चरण में मोहला मानपुर में जिले में चुनाव होना है। पूरे इलाके में आचार संहिता लागू है। अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण जिले में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। वहीं इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया जा रहा है