स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

एकदम क्रीमी बनेगा मशरूम सूप, ट्राई करें 5 अचूक तरीके, भुलाए नहीं भूलेंगे स्वाद

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

एकदम क्रीमी बनेगा मशरूम सूप, ट्राई करें 5 अचूक तरीके, भुलाए नहीं भूलेंगे स्वादCreamy Mushroom Soup Recipe: सर्दियों का मौसम हो और गर्म सूप की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. एक बॉल में गर्मागर्म क्रीमी मशरूम का सूप आपके दिन को बेहतरीन बना सकता है. इसकी खुशबू और टेस्ट इसे सर्दियों के मौसम में कई लोगों की फेवरेट डिश बना देता है. अगर आप भी घर पर मशरूम सूप बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि ये मशरूम सूप एकदम रेस्तरां जैसा स्वादिष्ट और डिलिशियस बने तो 5 सरल और अचूक टिप्स अपना कर आप इस सूप को परफेक्शन दे सकते हैं. जिसे खाने के बाद हर कोई बोल उठेगा वाह!क्रीमी मशरूम सूप की 5 रेसिपी (Creamy Mushroom Soup 5 Recipe)1. सॉटिंग करते समय बटर डालना न भूलेंमशरूम सूप बनाने के लिए सबसे पहले प्याज और लहसुन को सॉते करना होता है. अगर आप ऑयल के साथ आप बटर डालना ना भूलें. बटर डालने से सूप का स्वाद और क्वालिटी बढ़ जाती है. इसके लिए आप सिंपल नमक वाला बटर इस्तेमाल कर सकते हैं. यकीन मानिए, जब आप यह तरीका अपनाएंगे तो आपका मशरूम सूप बहुत स्वादिष्ट बनेगा!2. मशरूम को अच्छे से पकाएंनेक्स्ट स्टैप है पैन में मशरूम डालें, इसके लिए बटन या क्रेमिनी मशरूम सबसे अच्छे होते हैं क्योंकि इनका स्वाद ज्यादा बढ़िया होता है. इन्हें कम से कम 7-8 मिनट तक सॉटे करें, या जब तक ये सुनहरे भूरे न हो जाएं तब तक पकाएं. इसे आराम से पकने दें अगर आप इस प्रोसेस में जल्दी करेंगे तो सूप का टेस्ट उतना अच्छा नहीं आएगा.Also Read: आटा गूंथने से पहले मिलाएं ये काली चीज, फिर बनाएं रोटियां, पेट की सारी गंदगी निकलेगी बाहर, आसानी से साफ होगा पेट3. मैदा का इस्तेमाल करेंक्या आप जानते हैं कि मैदा आपके मशरूम सूप के बेस को गाढ़ा करने में मदद कर सकता है? सॉटे करने के बाद, बस थोड़ा सा मैदा मशरूम पर छिड़कें और इसे अच्छे से कोट होने दें. मैदा सूप को एक मखमली लुक देता है. बस ध्यान रखें कि मशरूम को 2-3 मिनट और पकाएं, नहीं तो सूप में कच्चे मैदे का स्वाद अलग से पता चलेगा.4. सूप को ब्लेंड करेंसूप को ब्लेंड करना आपकी च्वाइस है इसे आप स्किप भी कर सकते हैं. अगर हमारी सलाह माने तो इसे स्किप ना करें. जब आप वेजिटेबल या मीट स्टॉक डालकर सूप को उबाल लें, तो इसे हैंड ब्लेंडर से ब्लेंड करें. इससे सूप का टेक्सचर ज्यादा स्मूथ हो जाता है एकदम प्यूरी की तरह. अगर आप चाहें तो सूप का आधा हिस्सा ब्लेंड कर सकते हैं और बाकी को थोड़ा ऐसे ही छोड़ सकते हैं.5. हेवी क्रीम डालेंसूप में क्रीम का इस्तेमाल आपके सूप को रिच और टेस्टी बनाने में काफी मदद करता है. तो क्यों न इसे अच्छे से इस्तेमाल किया जाए? जब आप मशरूम सूप बना रहे हों तो हमेशा फ्रेश और हेवी क्रीम का इस्तेमाल करें. हेवी क्रीम से सूप बिल्कुल वैसे ही बनेगा जैसा आप चाहते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि क्रीम डालने के बाद सूप को उबालें नहीं, क्योंकि इससे सूप का कर्डल हो सकता है.Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

Creamy Mushroom Soup Recipe: मशरूम जिसे प्रोटीन का खजाना कहना गलत नहीं होगा. अगर एक बार इसका स्वाद मुंह में लग जाए तो फिर कभी आप भूल नहीं सकते हैं. आज मशरूम से बनने वाले क्रीमी सूप की 5 आसान टिप्स बताएंगे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button