मुस्लिम महिला ने देवी के नाम पर रखा बच्ची का नाम, महालक्ष्मी एक्सप्रेस में जन्म की कहानी
मुस्लिम महिला ने देवी के नाम पर रखा बच्ची का नाम, महालक्ष्मी एक्सप्रेस में जन्म की कहानीमहाराष्ट्र में एक महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया है. 6 जून की सुबह कोल्हापुर-मुंबई महालक्ष्मी एक्सप्रेस में सफर कर रही गर्भवती महिला फातिमा खातून (31) को लेबर पेन शुरू हो गया. जिसके बाद फातिमा ने ट्रेन के शौचालय में बच्ची को जन्म दिया. TOI में छपी खबर के अनुसार लोनावाला स्टेशन पहुंचने पर फातिमा ने अपने पति तैयब को दर्द की सूचना दी. तैयब के मुताबिक फातिमा ने उन्हें बताया कि उसे काफी तेज दर्ज हो रहा है और वो ट्रेन के शौचालय चले गई. फातिमा काफी देर तक वापस नहीं आई. तैयब फातिमा को देखने के लिए शौचालय गए. तो पाया कि उन्होंने एक बच्ची को जन्म दे दिया है. ट्रेन में मौजूद अन्य महिला यात्रियों ने फातिमा की मदद की. तैयब ने कर्जत राजकीय रेलवे पुलिस (Government Railway Police) को इसकी सूचना दी. रेलवे स्टेशन पहुंचते ही फातिमा और उसके परिवार वालों को ट्रेन से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया. राजकीय रेलवे पुलिस ने पहले ही अस्पताल को सूचित कर दिया था. अस्पताल ने फातिमा और उसकी बच्ची के लिए जरूरी इंतजाम कर रख थे. फातिमा और बच्ची को तीन दिन बाद डिस्चार्ज किया गया. इस वजह से रखा महालक्ष्मी नामकोल्हापुर से मुंबई जा रहे तैयब के अनुसार उनकी पत्नी की डिलीवरी डेट 20 जून की थी. उनके पहले से ही तीन लड़के हैं. तैयाब ने कहा कि ट्रेन में तिरुपति से महालक्ष्मी मंदिर जाने वाले कुछ यात्रियों ने मुझसे कहा कि उन्हें मां लक्ष्मी के दर्शन हो गए हैं. ऐसे में मैंने अपनी बेटी का नाम महालक्ष्मी रखने का फैसला किया है.ये भी पढ़ें- यूपी, दिल्ली और बिहार में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी, मुंबई में मॉनसून की बारिशVideo : RSS Chief Mohan Bhagwat: आपस में सहमति बनानें के लिए संसद बनती है, चुनाव स्पर्धा है ना कि युद्ध