स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
भारतराजनीति

N Nagaraju : 9वीं पास नेता के पास 1609 करोड़ की संपत्ति, उपचुनाव में मिली हार, इस बार फिर मैदान में

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बेंगलूरु। N Nagaraju कर्नाटक विधानसभा चुनाव इस वक्त सुर्खियों में हैं। नेताओं के पार्टी बदलने को लेकर और चुनाव में रुपयों के खर्च को लेकर खबरें मीडिया में चल रही है। इस बार भी कई करोडपति मैदान में है। एक ऐसे ही राजनेता है एन नागाराजू, जो देश के सबसे अमीर राजनेताओं में शामिल हैं।

N Nagaraju होसकोटे विधानसभा क्षेत्र से नामांकन

एन नागाराजू ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इसमें अपनी कुल संपत्ति 1609 करोड़ रुपए बताई है। उन्होंने सोमवार को बेंगलुरु के होसकोटे विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।

अपने चुनावी हलफनामें में एन नागाराजू ने अपने पेशे का उल्लेख कृषक और व्यवसाय के रूप में किया है। उनकी पत्नी एम शांताकुमारी एक गृहिणी है। एन नागाराजू की कुल चल संपत्ति 536 करोड़ रुपए की है। वहीं 1,073 करोड़ रुपए की उनके पास अचल संपत्ति है।

फॉलो करें क्लिक करें

N Nagaraju
N Nagaraju

बता दें कि 2020 के विधान परिषद का चुनाव लड़ते हुए उन्होंने पत्नी के साथ अपनी संपत्ति 1220 करोड़ रुपए घोषित की थी।

विधानसभा चुनाव के हलफनामे में नागाराजू ने अपनी कुल देनदारी 98.36 करोड़ रुपये घोषित की है। 72 वर्षीय नागाराजू महज कक्षा 9वीं तक पढ़े हैं। उनकी आय का स्त्रोत कृषि, गृह संपत्ति, व्यवसाय और अन्य हैं।

2018 में जीत के बाद मिली थी हार

2018 के विधानसभा चुनाव में होसकोटे से नागाराजू ने जीत हासिल की थी। लेकिन 17 नेताओं के साथ पार्टी बदल दी। इस वजह से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार एक साल में ही गिर गई थी। बाद में उप चुनाव हुए। इसमें नागाराजू निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया, लेकिन उन्हें कांग्रेस के शरथ बचेगौड़ा से हार का सामना करना पड़ा। इस बार भी उनका मुकाबला शरथ बचेगौड़ा से है।

बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।

इसे भी पढ़े- Samsung Galaxy M14 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स, सेल में खरीदने का शानदार मौका

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button