nargis exam : 12 साल की नरगिस दे रही 10वीं बोर्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने भी की तारीफ
बालोद। nargis exam बालोद की छात्रा नरगिस खान, जिनकी उम्र महज 12 साल है, वो इस वक्त चर्चाओं में हैं, क्यों वह 10वीं बोर्ड की परीक्षा दे रही है। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर में अपना पहला पेपर दिया।
nargis exam 7वीं की छात्रा ने दी 10वीं की परीक्षा, शासन से ली अनुमति
आप सोच रहे होंगे की कक्षा 7वीं में पढ़ने वाली नरगिस nargis exam आखिर 10वीं की परीक्षा कैसे दे सकती है। इससे लिए उन्होंने शासन से विशेष अनुमति ली है। इसके लिए कुछ टेस्ट भी देना होता है। बताया जा रहा है कि यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला है, जब कक्षा 7वीं की छात्रा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुई।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार 2 मार्च से 10वीं बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी के पेपर से हुई। नरगिस nargis exam परीक्षा देकर निकलीं तो काफी खुश नजर आईं। उन्होंने बताया, पेपर बहुत अच्छा गया है। और बाकी विषयों के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। जब कक्षा 10वीं के परीक्षार्थियों के साथ छात्रा बैठी, तो बाकी छात्र-छात्राएं भी उसे आश्चर्य भरी नजरों से देखने लगे।
नरगिस खान nargis exam स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालोद में पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें सभी कक्षाओं में 99 प्रतिशत अंक मिले हैं। वह 10वीं कक्षा के गणित को आसानी से हल कर सकती हैं, और अंग्रेजी भी बढ़िया बोलती हैं।
फॉलो करें क्लिक करें
नरगिस खान ने अपनी क्षमता को देखते हुए 10वीं की परीक्षा देने की अनुमति मांगी थी। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुरोध की थी। उनकी इच्छाशक्ति को सरकार ने सराहा और उसका टेस्ट लिया। इसमें पास होने के बाद उन्हें 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने की अनुमति दी गई।
शिक्षा मंत्री टेकाम ने की तारीफ
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नरगिस की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि, शाबाश बेटा प्रदेश के बालोद जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा नरगिस खान जिनकी उम्र महज 12 वर्ष है, वह 10वीं बोर्ड की परीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में दे रही हैं। पूरे प्रदेश को आप पे गर्व है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/hekani-jakhalu-created-history-the-first-woman-legislator-in-the-state-after-60-years/