एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 : चीन सीमा पर 2020 वाली स्थिति बहाल, पेट्रोलिंग करेगी भारतीय सेना- एस जयशंकर
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 : चीन सीमा पर 2020 वाली स्थिति बहाल, पेट्रोलिंग करेगी भारतीय सेना- एस जयशंकरएनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – ‘द इंडिया सेंचुरी’ (NDTV World Summit 2024 – The India Century) का सोमवार सुबह आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘एनडीटीवी वर्ल्ड’ चैनल लॉन्च किया. दुनिया की चिंताओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है. समिट में शामिल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन सीमा पर 2020 वाली स्थिति बहाल हो गई है. सेना अब वहां पेट्रोलिंग करेगी. चीन के साथ धैर्य की रणनीति के कारण ये कामयाबी मिली है. वहीं उन्होंने कहा कि कनाडा का मुद्दा एक सामान्य पश्चिमी मुद्दा है.समिट में यूके के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भारत की क्षमताओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत यकीनन रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच मध्यस्ता कर सकता है. वहीं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत खुशी हुई. उन्होंने अपने जीवन का एक राज भी खोला. इनके अलावा कई बड़े कारोबारी, फिल्म और साहित्य के जुड़े बड़े नाम भी एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में शिरकत कर रहे हैं.NDTV World Summit Highlights…