NEET 2024 Result: नीट परीक्षा के नतीजे घोषित, समित कुमार सैनी और देवेश ने किया टॉप, कटऑफ में हुई वृद्धि, Direct Link
NEET 2024 Result: नीट परीक्षा के नतीजे घोषित, समित कुमार सैनी और देवेश ने किया टॉप, कटऑफ में हुई वृद्धि, Direct LinkNEET UG Result 2024 Declared: मेडिकल एस्पिरेंट्स के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET 2024 Result) ने आज यानी 4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के समित कुमार सैनी (Samit Kumar Saini) और देवेश जोशी (Devesh Joshi) ने नीट परीक्षा में टॉप (NEET 2024 Topper) किया है. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है. इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है. नीट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET के माध्यम से अपने नीट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. नीट यूजी रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 के साथ ही नीट यूजी कट-ऑफ भी जारी किया है. इस साल सभी श्रेणियों के लिए नीट 2024 कटऑफ बढ़ा दी गई है. NEET Results 2024: डायरेक्ट लिंकNEET 2024 Result: इस साल नीट यूजी कटऑफ में गिरावट होगी या फिर बढ़ोतरी, डिटेल जानेंNEET 2024 Result: टॉपर के नाम की घोषणा नहीं एनटीए ने नीट यूजी फाइनल आंसर-की के बाद नीट परीक्षा का परीक्षा तो घोषित किया है, लेकिन अब तक किसी टॉपर के नाम की घोषणा नहीं की है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के समित कुमार सैनी (Samit Kumar Saini) और देवेश जोशी (Devesh Joshi) ने नीट परीक्षा में टॉप (NEET 2024 Topper) किया है. रिपोर्ट के अनुसार समित और देवेश को नीट यूजी परीक्षा में 720 अंक मिले हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि उन्होंने नीट एआईआर 1 रैंक हासिल किया है या नहीं. पिछले साल नीट यूजी में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया था. दोनों को नीट में 99.99 पर्सेंटाइल मिले थे. नीट में 13.16 लाख बच्चे पासटाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है. पिछले साल 11.45 लाख उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे. वहीं कुल 20.38 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी के लिए पंजीकरण कराया था. रिपोट्स की मानें तो इस साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट को 720 में से 720 अंक मिले हैं. हालांकि 89 स्टूडेंट को फुल मार्क्स मिलने का भी दावा किया जा रहा है.? Attention NEET UG 2024 Candidates! ?NEET UG 2024 results are now live!Check your scorecard at https://t.co/nHoobRBnvSEnter your application number and DOB. Ensure your scorecard includes your photo and barcode, or re-download it if it is missing. Best of luck!— National Testing Agency (@NTA_Exams) June 4, 2024नीट कटऑफ में हुई बढ़ोतरीइस साल यूआर/ ईडब्लूएस के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 50वां वहीं कटऑफ स्कोर 720 से 164 गया है. वहीं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, एससी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, एसटी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, यूआर/ईडब्ल्यूएस-पीडीब्ल्यूडी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 146, ओबीसी-पीडब्ल्डी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 145 से 129, एससी-पीडब्ल्यू के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 145 से 129 और एसटी-पीडब्ल्यूडी के के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं नीट कटऑफ स्कोर 141-129 है. RBSE 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट घोषित, 95.72 प्रतिशत पास, आधे से अधिक बच्चों को मिला ‘बी’ ग्रेडNEET 2024 Result: मार्किंग स्कीम नीट परीक्षा में सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को चार अंक मिलते हैं. वहीं गलत उत्तर देने पर उम्मीदवार के एक अंक काटे जाते हैं. वहीं अनुत्तरित प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को कोई अंक नहीं दिया जाता है. NEET 2024 Result: रिजर्वेशन क्राइटेरियानीट यूजी परीक्षा में एससी (SC) के लिए प्रत्येक कोर्स में 15% सीटें आरक्षित हैं. वहीं एसटी (ST) के लिए प्रत्येक कोर्स में 7.5% सीटें और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसीएनसीएल, ओबीसी एनसीएल, एससी, एसटी श्रेणी की प्रत्येक सीट पर 5% सीटें (Horizontal reservation) आरक्षित हैं. NEET Result 2024: इन वेबसाइटों पर जांचें exams.nta.ac.in/NEET/nta.ac.inneet.ntaonline.inपिछले साल कितना रहा कटऑफपिछले साल, सामान्य श्रेणी के लिए नीट यूजी कटऑफ पर्सेंटाइल एमबीबीएस और बीडीएस उम्मीदवारों के लिए 50 और ओबीसी, एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 था. बता दें कि एनटीए अखिल भारतीय कॉमन मेरिट सूची में प्राप्त उच्चतम अंकों के आधार पर नीट यूजी का पर्सेंटाइल तय करता है.नीट यूजी फाइनल आंसर-कीबीते हफ्ते ही एनटीए ने नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की 2024 जारी किया था, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 31 मई थी. एनटीए ने ऑब्जेक्शन दर्ज करने की तारीख को 1 जून के लिए बढ़ाया था. इसके बाद एनटीए द्वारा 3 जून को नीट यूजी फाइनल आंसर-की जारी किया गया था. फाइनल आंसर-की के बाद एजेंसी ने थोड़ी देर पहले ही नीट यूजी परीक्षा परिणामों की घोषणा की है. FINAL ANSWER KEY(s) OF COMMON MANAGEMENT ADMISSION TEST (CMAT) 2024 pic.twitter.com/RDyCcV3hEs— National Testing Agency (@NTA_Exams) June 3, 202424 लाख बच्चों ने दी परीक्षाएनटीए ने नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया था. इस परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चों ने भाग लिया था. एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल कुल 9,96,393 मेल कैंडिडेट्स और 13,31,321 फीमेल कैंडिडेट्स और 17 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुएं. नीट यूजी में उम्मीदवारों की कुल उपस्थित 96.94 प्रतिशत रही. इसमें मेल उम्मीदवारों की उपस्थिति 96.92 प्रतिशत, फीमेल उम्मीदवारों की 96.96 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों की 94.44 प्रतिशत. यह परीक्षा देश के भीतर ही नहीं बाहर भी आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देश के 557 शहरों और बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी.नीट यूजी 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download NEET Result 2024?सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाएंइसके बाद होमपेज पर नीट यूजी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.ऐसा करने के साथ ही नीट रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.अब नीट स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.CBSE Board Supplementary Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट से पहले करें आवेदन