Quick Feed

NEET UG : जिस सेंटर पर चार छात्रों को मिले थे 720 में से 720 अंक, अब वहां किसी के 700 अंक भी नहीं

NEET UG : जिस सेंटर पर चार छात्रों को मिले थे 720 में से 720 अंक, अब वहां किसी के 700 अंक भी नहींनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट-यूजी का रिजल्ट (NEET Exam Result) जारी कर दिया है. इसके तहत शहर और केंद्रवार नतीजे जारी किए गए हैं. इन परिणामों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सेंटर वाइज अपलोड परिणाम के आने के बाद हर किसी की निगाहें बहादुरगढ़ के हरदयाल पब्लिक स्‍कूल (Hardayal Public School) पर टिकी थीं. इस स्‍कूल के चार छात्रों को 720 में से 720 अंक मिले हैं. इसे लेकर बवाल मचने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्‍स को रद्द कर दिया था और 1563 छात्रों को दोबारा से परीक्षा देने के लिए कहा गया था. एनडीटीवी ने हरदयाल पब्लिक स्‍कूल के नीट यूपी परिणाम के डाटा का आकलन किया है. एनडीटीवी ने हरदयाल पब्लिक स्‍कूल के परीक्षा परिणाम का आकलन किया तो पता चला कि यहां पर 494 छात्रों का आंकड़ा दिया गया. इनमें सबसे ज्यादा नंबर एक छात्र के हैं, जिसे 682 नंबर मिले हैं. इस आंकड़ें को देखें तो पता चलता है कि 600 से अधिक अंक हासिल करने वाले 13 छात्र हैं. नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर चर्चा देशभर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं का  हरियाणा के झज्जर स्थित हरदयाल पब्लिक स्कूल का मामला आया था. इस केंद्र पर 500 से अधिक छात्र परीक्षा देने आए थे. इनमें से चार उम्मीदवारों को 720 में से 720 अंक मिले थे, जबकि दो उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले थे. यह एक ऐसा आंकड़ा है, जिसे गणितीय रूप से असंभव बताया गया था. एक छात्र के सर्वाधिक 682 अंक इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स को रद्द कर करके दोबारा 1563 छात्रों की परीक्षा करवाई थी. इसमें करीब 800 छात्रों ने दोबारा परीक्षा दी थी. हरदयाल पब्लिक स्कूल में नीट के 492 छात्रों का डाटा दर्शाया जा रहा है, जिसमें मात्र एक छात्र के नंबर ही 682 हैं. अन्‍य सभी छात्रों के अंक 650 से कम हैं. ये भी पढ़ें :* SC के आदेश पर NTA ने जारी किया NEET-UG का रिजल्ट, यहां देखें सेंटर वाइज परिणाम* NEET PG Exam 2024: नीट पीजी परीक्षा के लिए टेस्ट सिटी लिस्ट जारी, अगस्त में है परीक्षा, डायरेक्ट लिंक से लिस्ट चेक करें* नीट पेपर लीक मामले में रांची रिम्स की स्टूडेंट हिरासत में, गैजेट और सेल फोन भी किए जब्त

नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) के दौरान सबसे ज्‍यादा चर्चा बहादुरगढ़ के हरदयाल पब्लिक स्‍कूल की थी. एनडीटीवी ने स्‍कूल के छात्रों को मिले अंकों का आकलन किया है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button