Quick Feed
ना तपती गर्मी का डर और ना मौसम की मार! आज भी कठिन तपस्या में लीन हैं ये बाबा
ना तपती गर्मी का डर और ना मौसम की मार! आज भी कठिन तपस्या में लीन हैं ये बाबाकोसमनारा गांव के बाबा सत्यनारायण की दिनचर्या रहस्यमयी है. वे कब सोते हैं, क्या खाते हैं और कैसे इतनी गर्मी, सर्दी और बारिश सहन कर लेते हैं, यह कोई नहीं जानता. बाबा पूरे दिन और रात तपस्या में लीन रहते हैं. केवल रात के समय वे अपनी आंखें खोलते हैं और भक्तों से इशारों में बात करते हैं.
कोसमनारा गांव के बाबा सत्यनारायण की दिनचर्या रहस्यमयी है. वे कब सोते हैं, क्या खाते हैं और कैसे इतनी गर्मी, सर्दी और बारिश सहन कर लेते हैं, यह कोई नहीं जानता. बाबा पूरे दिन और रात तपस्या में लीन रहते हैं. केवल रात के समय वे अपनी आंखें खोलते हैं और भक्तों से इशारों में बात करते हैं.