Quick Feed

इस रेलवे स्टेशन पर ना ट्रेन आती है और ना ही जाती है, फिर भी है सबसे मशहूर, शाहरुख-आमिर भी यहां आ चुके हैं नजर

इस रेलवे स्टेशन पर ना ट्रेन आती है और ना ही जाती है, फिर भी है सबसे मशहूर, शाहरुख-आमिर भी यहां आ चुके हैं नजरफिल्मों में रेलवे स्टेशन के सीन्स देखकर हम लोग सोचते हैं कि अरे इतनी भीड़ में ये सीन कैसे शूट हुए होंगे. चलती रेलगाड़ी पर एक्टर्स कैसे सवार हो जाते हैं और इतने स्टंट करते हैं. आपको भी ऐसा अब तक लगता था तो आपको इसके पीछे का सच बता दें. फिल्मों की शूटिंग किसी रियल रेलवे स्टेशन पर नहीं होती है बल्कि या तो वो सेट बनाए जाते हैं नहीं तो एक फेक रेलवे स्टेशन है जहां पर सब मेकर्स आकर शूटिंग करते हैं. विश्वास नहीं हुआ न. आपको बताते हैं ये फिल्मी रेलवे स्टेशन कहां बना हुआ है और इसे कैसे बनाया गया है.ये फिल्मी रेलवे स्टेशन हैदराबाद के रामौजी फिल्म सिटी में बना हुआ है. इस रेलवे स्टेशन को मेकर्स शूटिंग करने के लिए किराए पर लेते हैं. इसमें प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन तक सभी नकली बनाए हुए हैं. इसे जब आप पास जाकर देखेंगे तब आपको समझ आएगा कि ये नकली है. नहीं तो आपको दूर से देखकर पता भी नहीं चलेगा ये नकली है. इस वीडियो को देखकर लोग चौंक रहे हैं और इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.View this post on InstagramA post shared by Jenil Variya (@v_jenil)इस वीडियो को देखकर लोग इस पर कमेंट करके किराया पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि रेंट कितना था वो भी बता देना था ना. वहीं दूसरे ने लिखा कि ओ भाई धोखा. एक ने लिखा कि मैं हाल ही में यहां घूम कर आया हूं. इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. बहुत ही कम लोगों को इस नकली रेलवे स्टेशन के बारे में पता था. इस वजह से चौंक भी ज्यादा रहे हैं. कई लोग तो अब यहां घूमने जाने का प्लान भी बना चुके हैं.

फिल्मों में रेलवे स्टेशन के सीन्स देखकर हम लोग सोचते हैं कि अरे इतनी भीड़ में ये सीन कैसे शूट हुए होंगे. चलती ट्रेन पर एक्टर्स कैसे सवार हो जाते हैं और इतने स्टंट करते हैं. अगर आपको भी ऐसा अब तक लगता था तो आपको इसके पीछे का सच बता दें.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button