Quick Feed

नेपाल के मेयर की बेटी गोवा में हो गई थीं लापता, पुलिस को दो दिन बाद मिलीं

नेपाल के मेयर की बेटी गोवा में हो गई थीं लापता, पुलिस को दो दिन बाद मिलींनेपाल की एक 36 वर्षीय महिला, जो भारत के पड़ोसी देश में एक मेयर की बेटी है, सोमवार को गोवा में लापता हो गई थी, उन्हें ढूंढ लिया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि वह उत्तरी गोवा के मंड्रेम के एक होटल में मिली हैं. महिला के पिता गोपाल हमाल ने कहा था कि उनकी बड़ी बेटी आरती सोमवार से ही लापता है और इसके बाद गोवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी बेटी को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.मेयर गोपाल हमाल ने एक्स पर पोस्ट कर मांगी थी मददएक्स पर पोस्ट करते हुए उनके पिता गोपाल हमाल ने लिखा था, “आरती हमाल पिछले कुछ महीनों से गोवा के एक ओशो ध्यान केंद्र में रह रही थीं. उन्हें आखिरी बार अश्वेम बीच के पास देखा गया था”. धनगढ़ी उप-महानगरीय शहर के मेयर गोपाल हमाल ने कहा कि उन्हें आरती के दोस्त से संदेश मिला कि उनका उससे संपर्क टूट गया है. जब परिवार ने उस तक पहुंचने की कोशिश की, तो उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. आरती की दोस्त ने दी थी उसके लापता होने की जानकारीगोपाल हमाल ने लिखा, “मेरी बड़ी बेटी आरती गोवा में ओशो ध्यानकेंद्र में पिछले कुछ महीनों से रह रही है. हालांकि, मुझे उसकी दोस्त का मैसेज मिला है कि उसका, आरती से जोबरा बीच के नजदीक कल संपर्क टूट गया था. इस वजह से मैं गोवा में रहने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि मेरी बेटी को ढूंढने में मदद करें.” उन्होंने आगे लिखा, “साथ ही मेरी छोटी बेटी आरजू और मेरे दामाद आज रात ही आरती को ढूंढने के लिए गोवा आ रहे हैं.”बहन आरज़ू हमाल ने भी फेसबुक पर पोस्ट कर दिया अपडेटआरजू हमाल ने भी फेसबुक पर एक अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने फोन किया और बताया कि उन्होंने आखिरी बार आरती को सिओलिम ब्रिज के नजदीक देखा था. उन्होंने लिखा, “कुछ लोगों ने हमारी बहुत मदद की है और इसके लिए हम शुक्रगुजार हैं. कुछ कॉलर के मुताबिक आखिरी बार आरती को सिओलिम ब्रिज के नजदीक देखा गया था. इन में से कुछ का कहना है कि वो अचेत अवस्था में मिली थीं और उन्हें एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया थाय. वहीं कुछ अन्यों का कहना है कि उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया था.” उन्होंने आगे लिखा, “लेकिन अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. एक एफआईआर दर्ज कर दी गई है और मुझे उम्मीद है कि हम आरती को जल्द ढूंढ लेंगे.”

महिला के पिता गोपाल हमाल ने बताया था कि उनकी बड़ी बेटी आरती सोमवार से ही लापता है और इसके बाद गोवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी बेटी को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button