TildaRPF आउटपोस्ट के नए भवन का किया गया लोकार्पण, Big सेरेमनी
दिलीप वर्मा,तिल्दा नेवरा। TildaRPF के उच्च अधिकारियों द्वारा तिल्दा पहुंचकर नए TildaRPF भवन का लोकार्पण किया गया। TildaRPF के नए भवन के लोकार्पण अवसर पर अमिय नंदन सिन्हा (आई जी) महानिरीक्षक सहप्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर, मंडल सुरक्षा आयुक्त आर पी एफ रायपुर संजय कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
TildaRPF को लेकर iG ने क्या कहा
आई जी अमिय नंदन सिन्हा ने चर्चा करते हुए कहा कि तिल्दा रेलवे स्टेशन में बल की कमी नहीं होने दी जाएगी साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिससे भी काफी मदद मिलती है ।
उन्होंने महिला बल एवं पुरुष बल की कमी के सवाल पर कहा कि आने वाले समय में तिल्दा आरपीएफ पोस्ट में महिला बल एवं पुरुष बल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपराधों में अंकुश TildaRPF द्वारा लगातार किया जा रहा है। कड़ी कार्यवाही आरपीएफ पुलिस के द्वारा की जा रही है साथ ही उन्होंने TildaRPF आउटपोस्ट के प्रभारी डीके शास्त्री की प्रशंसा भी की, उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में आरपीएफ यहां मुस्तैदी से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर भाटापारा आर पी एफ प्रभारी आर एस मिश्रा, तिल्दा आउट पोस्ट प्रभारी डी के शास्त्री,तिल्दा स्टेशन मास्टर सुमन झा , दुबे जी, सहित आरपीएफ के जवान एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।