छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
New CM House : राज्य के मुख्यमंत्री का नया बंगला 8 एकड़ में बनकर तैयार, नए मुख्यमंत्री 14 जनवरी के बाद गृह प्रवेश कर सकते हैं

राज्य के मुख्यमंत्री का नया बंगला बन कर तैयार हो गया है। नवा रायपुर में करीब 8 एकड़ में बने इस आलिशान बंगले में नए मुख्यमंत्री 14 जनवरी के बाद गृह प्रवेश कर सकते हैं। सीएम हाउस के साथ ही नवा रायपुर में मंत्रियों और अफसरों के भी बंगले बनकर तैयार हो गए हैं।
नवा रायपुर के सेक्टर-24 में लगभग 8 एकड़ में बने सीएम हाउस की लगात करीब 65 करोड़ बताई जा रह है। कई तरह की आधुनिक सुविधाएं से लैस यह बंगला पूरी तरह हाईटेक है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है, जिनकी मॉनिटिरिंग कंट्रोल रुप में की जाएगी।
नवा रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के साथ ही मंत्रियों के आवास और स्पीकर हाउस भी बनकर लगभग तैयार हो चुका है। सभी बंगालों की बाहरी डिजाइन एक जैसी है। इन बंगलों में भी कई तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।
नवा रायपुर में सीएम हाउस और मंत्रियों के निवास के साथ ही नया राजभवन और विधानसभा भवन भी बन रहा है। सभी भवनों को 2022 के अंत तक तैयार हो जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से कुछ समय के लिए इन भवनों का निर्माण कार्य रुक गया था। अफसरों के अनुसार विधानसभा को छोड़कर अन्य सभी भवनों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। कुछ भवनों में फिनिशिंग का काम अंतिम दौर में चल रहा है।
- हरेली की सुग्घर परंपरा के रंग में रंगा मुख्यमंत्री निवास, रंग-बिरंगी छोटी गेड़ियों, नीम और आम पत्तियों की झालर से आकर्षक बना कार्यक्रम मंडप
- मुख्यमंत्री निवास में हरेली उत्सव: छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की खुशबू से सराबोर हरेली तिहार
- मुख्यमंत्री निवास में हरेली उत्सव: दिखी परंपरा और प्रगति की अनूठी झलक
- मुख्यमंत्री निवास में हरेली उत्सव: साय ने गौरी-गणेश, नवग्रह की पूजा कर भगवान शिव का किया अभिषेक
- स्कूल शिक्षा विभाग में 1227 व्याख्याताओं की पदोन्नति, अब तक 7000 से अधिक पदोन्नति आदेश जारी