New Excise Policy 2023 छत्तीसगढ़ में शराब दुकान बंद पर फैसला, 2023 का नया नीति….
बोल छत्तीसगढ़। New Excise Policy 2023 छत्तीसगढ़ प्रदेश में शराबबंदी का फॉर्मूला समझने यहां सरकार ने मिनिमम खर्चों में कमेटी बनाई है। जो बीते कई वर्षों से इस पर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार शराब बंद करना है। इस बात पर अड़ी हुई है लेकिन कैसे करना है। यह अब तक समझ नही पाई है। यह कमेटी अब दूसरे राज्यों का दौरा कर चुकी है। कमेटी के अध्यक्ष विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि इसे लेकर एक बैठक रखी गयी थी और शराबबंदी वाले राज्यों का अध्ययन दौरा किया गया है।
प्रदेश में शराबबंदी के लिए बनायी गयी राजनीतिक कमेटी की बैठक में अहम फैसला लिया गया है। कमेटी का शराब बंद करने में क्या योगदान है यह समझ के बाहर है। लेकिन अब सरकार ने आबकारी नियमों में बदलाव करते हुए। आज एक आदेश जारी किया है।
New Excise Policy 2023 छत्तीसगढ़ में शराब दुकान बंद केवल एक छलावा
छत्तीसगढ़ में सरकार के इस नए पॉलिसी को लेकर छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे ने बयान जारी करते हुए के कहा कि सरकार शराब बंद करने के मूड में नही है। बल्कि सरकार शराब से ही चल रही है। ऐसा लगने लगा है कि सरकार को इससे शुध्द फायदा हो रहा है।
कोविड काल के दौरान जो देशी और विदेश शराब में न्यूनतम फुटकर दर बढ़ाया गया था। वह यथावत रखी गयी है। इसके अलावा भी कई नियमों में बदलाव सरकार के द्वारा किया गया है।
नियम पढ़ने के लिए क्लिक करें