nigam budget : महापौर ढेबर ने पेश किया 16 सौ करोड़ से अधिक का बजट, विपक्ष ने लगाए ये आरोप
रायपुर। nigam budget महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम का बजट पेश किया। महापौर ने 16 सौ करोड़ से अधिक का बजट पेश किया गया। इस बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं बजट पेश करने से पहले महापौर ढेबर ने आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर में गोबर का सूटकेस लेकर पूजा-अर्चना की। उसके बाद गोबर के ब्रीफकेस में लेकर नगर निगम पहुंचे।
nigam budget पौनी पसारी योजना का विस्तार
nigam budget बजट पेश करने के दौरान महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि शहर के सभी वर्गी का बजट है। शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजट में खारुन नदी के शुद्धिकरण का लक्ष्य आगामी दो सालों के लिए। पौनी पसारी योजना का विस्तार किया जाएगा। गोधन उत्पादों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
फॉलो कारों क्लिक करो
nigam budget स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता के लिए मोहल्ला क्लिनिक और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का कवरेज बढ़ाया जाएगा। नगर निगमों के स्कूलों में संसाधन बढ़ाए जाएंगे।
nigam budget नगर निगम महापौर के बजट भाषण से पहले विपक्ष ने आसंदी के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे और फर्जी टेंडर जारी करने के मामले में भी हंगामा किया। इस वजह से सभापति ने सामान्य सभा 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
बजट से पहले प्रश्नकाल हुआ। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में पार्षद मृत्युंजय दुबे ने फर्जी तरीके से टेंडर जारी करने का मामला उठाया। मृत्युंजय दुबे ने रावतपुरा फेस 2 में दो करोड़ के फर्जी भुगतान का मुद्दा उठाया। उन्होंने एक ही ठेकेदार को बार बार टेंडर देकर लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। वहीँ इस दौरान मोर आवास, ईडी, अडानी, सीबीआई के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस हुई।
से भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/pasra-shulk-vegetable-vyapari-not-pay/
देखिए वीडियो