Quick Feed

निखिल कुमार बने TIME मैगजीन के एग्जीक्यूटिव एडिटर

निखिल कुमार बने TIME मैगजीन के एग्जीक्यूटिव एडिटरअमेरिकी मैगजीन TIME ने निखिल कुमार को अपना नया एग्जीक्यूटिव एडिटर नियुक्त किया है. निखिल कुमार एआई, जलवायु और स्वास्थ्य टीमों की देखरेख करेंगे. साथ ही इन प्रमुख क्षेत्रों में कवरेज का विस्तार करने के लिए पत्रकारों और संपादकों के साथ काम करेंगे.TIME मैगजीन की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि निखिल का काम AI, जलवायु और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उच्च-गुणवत्ता वाली, वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक पत्रकारिता सुनिश्चित करना है. वे संपादकीय टीम का नेतृत्व करेंगे और विभिन्न विभागों के बीच सहयोग को बढ़ावा देंगे.हाल ही में निखिल ‘द मैसेंजर में डिप्टी ग्लोबल एडिटर थे और इससे पहले ग्रिड में थे. वे पहले नई दिल्ली में CNN के ब्यूरो चीफ थे, जो भारत और व्यापक क्षेत्र में नेटवर्क के कवरेज की देखरेख करते थे. साथ ही प्रमुख कहानियों के लिए ऑन-एयर रिपोर्टिंग भी करते थे. इससे पहले, वे TIME के ​​दक्षिण एशिया ब्यूरो चीफ थे और उससे पहले, अंतरराष्ट्रीय कवरेज पर काम करने वाले एक वरिष्ठ संपादक थे. उन्होंने  इंडिपेंडेंट  और  इवनिंग स्टैंडर्ड के लिए एक संपादक और विदेशी संवाददाता के रूप में भी काम किया है.  

अमेरिकी मैगजीन TIME ने निखिल कुमार को अपना नया एडिटर नियुक्त किया है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button