Quick Feed

ना गोली-बारूद, ना गाली-गलौज ना फूहड़ डांस, ओटीटी पर बार-बार देखी जा रही ये सीधी-सादी फिल्म

ना गोली-बारूद, ना गाली-गलौज ना फूहड़ डांस, ओटीटी पर बार-बार देखी जा रही ये सीधी-सादी फिल्मMeiyazhagan नाम की फिल्म थियेटर्स में रिलीज हुई थी इस साल 27 सितंबर में. फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान खींचा और उनकी फेवरेट बन गई. इसकी वजह है फिल्म की इंपेक्टफुल और मीनिंगफुल स्टोरी. फिल्म की इतनी तारीफ हुई कि दर्शक इसका ओटीटी पर आने का इंतजार करने लगे. ये इंतजार भी पिछले महीने ही खत्म हो चुका है. फिल्म में अरविंद स्वामी और कार्थी ने बेहतरीन एक्टिंग की है. दोनों इस तमिल मूवी में लीड रोल में देखे जा सकते हैं. खास बात ये है कि फिल्म में कोई ऐसा मसाला नहीं डाला गया है जो एक फिल्म को कमर्शियली हिट बनाता है. इसके बावजूद फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.Meiyazhagan की आईएमडीबी रेटिंगफिल्म की स्टोरी ऐसी है जो पूरे  समय दर्शकों को बांध कर रखती है. यही वजह है कि फिल्म को जीभर कर तारीफें मिल रही हैं. आईएमडीबी की बात करें तो फिल्म को दस में से 8.5 की रेटिंग हासिल है. थियेटर में इस फिल्म ने करीब 25 दिन का कामयाब रन पूरा किया है. अगर आप भी ऐसी किसी कहानी की तलाश में हैं जो कुछ अलग ढंग से कही गई है. जो दिल को छू लेती है. तो, ये फिल्म यकीनन आपको देखनी चाहिए. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म इंडिया टॉप 10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रंड कर रही है.फिल्म की कहानीइस फिल्म में श्री दिव्या, देवदर्शिनी चेतन, राज किरण औऱ वी जयप्रकाश भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन किया है प्रेम कुमार ने. फिल्म ऐसे शख्स की कहानी है जिसे किसी विवाद के चलते अपना पुश्तैनी मकान छोड़ना पड़ता है. कजिन की वेडिंग के लिए वो इस शहर में वापसी करता है. यहां उसे एक मिस्टीरियस कैरेक्टर मिलता है, जो एक नया ट्विस्ट लेकर आता है. 35 करोड़ रु. में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ रु. का कारोबार कर चुकी है.

Meiyazhagan नाम की फिल्म थियेटर्स में रिलीज हुई थी इस साल 27 सितंबर में. फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान खींचा और उनकी फेवरेट बन गई.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button