Northeast Election Result : त्रिपुरा में फिर एक बार भाजपा सरकार, मेघालय में त्रिशंकु जनादेश
Table of Contents
नई दिल्ली। Northeast Election Result पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के नतीजे आने लगे हैं। त्रिपुरा में एक बार फिर भाजपा सरकार बनी है। वहीं नगालैंड में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) की सत्ता में वापसी लगभग तय है। वहीं मेघालय में त्रिशंकु जनादेश की संभावना नजर आ रही है। यहां मौजूदा सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी आगे चल रही है। तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं।
Northeast Election Result सीएम माणिक साहा जीते
चुनाव आयोग के मुताबिक, Northeast Election Result त्रिपुरा में बीजेपी 18 सीट जीत हासिल कर चुकी है। जबकि 15 सीट पर आगे चल रही है। वहीं, सीपीआई (एम) 2 सीटों पर जीत चुकी है। जबकि 9 पर आगे चल रही है। कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है। जबकि टिपरा मोथा पार्टी 8 पर जीत हासिल कर चुकी है। वह चार पर आगे चल रही है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बरदोवाली सीट से चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी ने इस बार त्रिपुरा में माणिक साहा के चेहरे पर चुनाव लड़ा है।
भाजपा की विशाल जीत
जीत के बाद माणिक साहा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं। आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है, इसके लिए मैं PM को भी धन्यवाद करता हूं।
सीएम कोनराड संगमा की पार्टी आगे
मेघालय में किसी भी दल को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा की पार्टी सबसे आगे चल रही है. ऐसे में कोनराड संगमा ने कहा कि हमारी सीटें बहुमत से कम हैं। लेकिन हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जिन्होंने हमें वोट किया, हम उनका धन्यवाद देते हैं।
फॉलो करें क्लिक करें
नगालैड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन व सांसद ने ट्वीट कर नतीजे पर खुशी जताई। उन्होंने अपनी फोटे शेयर करते हुए लिखा, हार कर जीतने वाले को … कहते हैं!
त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे। अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है।
इसे भी पढ़े- Hekani jakhalu ने रचा इतिहास, राज्य में 60 साल बाद पहली महिला विधायक