अनुपमा के अनुज कपाड़िया नहीं ये एक्ट्रेस कहेंगी शो को अलविदा! कभी शादी के बाद एक्टिंग से लेना चाहती थीं ब्रेक
अनुपमा के अनुज कपाड़िया नहीं ये एक्ट्रेस कहेंगी शो को अलविदा! कभी शादी के बाद एक्टिंग से लेना चाहती थीं ब्रेकरुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा सीरियल में बीते कुछ दिनों से अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना के शो छोड़ने की खबरें जोरों पर है. हालांकि प्रोड्यूसर राजन शाही ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया था. वहीं अब नया अपडेट सामने आया है कि गौरव खन्ना नहीं बल्कि सीरियल में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अलविदा कहने वाली हैं. हालांकि अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं. लेकिन इस न्यूज से फैंस को जरुर तगड़ा झटका लगने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो मदालसा शर्मा सीरियल को अलविदा कह सकती हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया है. गौरतलब है कि लीप के बाद से काव्या के रोल में मदालसा शर्मा को कम देखा गया है. वहीं इन दिनों वह शो से गायब ही नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं उनके सोशल मीडिया अपडेट को देखें तो वह इन दिनों पति मिमोह चक्रवर्ती के साथ वेकेशन पर हैं, जिसकी वह तस्वीरें शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. View this post on InstagramA post shared by Madalsa M Chakraborty (@madalsasharma)मदालता, जो कि सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शादी के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने कहा, मेरे ससुराल वाले मेरे काम को लेकर हमेशा सपोर्ट करते रहे हैं. मुझे याद है जब मेरी शादी हुई तो मैने सोचा कि कुछ वक्त के लिए एक्टिंग से ब्रेक लूं. क्योंकि मैं काफी यंग एज से काम कर रही थी. लेकिन एक दिन मेरे ससुरजी आए और उन्होंने मुझे समझाया कि इसलिए की मेरी शादी हो गई है एक्टिंग नहीं छोड़ सकती. शादी का मतलब ये नहीं कि करियर को बैकसीट पर डाल दूं. अगर कोई प्रॉजेक्ट ऐसा लगता है, जो अच्छा लगे तो जरुर करना चाहिए क्योंकि उनके पास फैमिली का सपोर्ट है.