स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

नहीं छूट रही स्मोकिंग की लत? डॉक्टर से जानें एक दिन में कितनी सिगरेट पीना है सही?

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

नहीं छूट रही स्मोकिंग की लत? डॉक्टर से जानें एक दिन में कितनी सिगरेट पीना है सही?How Many Cigarette In a Day : धूम्रपान इंसान के लिए किसी भी रूप में बहुत हानिकारक है. अगर आप चैन स्मोकर हैं तो आपको लंग्स से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. ये परेशानी इतनी गंभीर होती हैं कि इससे आपकी जान भी जा सकती है. अधिक या कम सिगरेट पीने से आपके फेफड़े बुरी तरह डैमेज हो सकते हैं. यहां हम जानेंगे एक व्यक्ति को अगर सिगरेट की लत से छुटकारा पाना है तो वह एक दिन में कितनी सिगरेट पी सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं लंग्स हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर सुनील कुमार (प्रोफेसर एंड हेड, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी एम्स नई दिल्ली).एक दिन में कितनी सिगरेट पिएं (How Many Cigarettes In a Day)बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी सिगरेट की बुरी आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं. इसके लिए वे धीरे-धीरे सिगरेट पीना कम कर देते हैं. यहां आपके मन में सवाल आता होगा कि एक व्यक्ति को एक दिन में औसतन कितनी सिगरेट पीना चाहिए? इसको लेकर डॉक्टर का कहना है कि सिगरेट तो सिगरेट है एक भी सिगरेट आपके लिए हानिकारक है. सीधे शब्दों में समझा जाए तो इंसान के लिए एक सिगरेट भी हानिकारक है.कब्ज ने हालत कर दी है खराब तो आज ही इन 5 चीजों को करें डाइट में शामिल, सुबह पेट से निकल जाएगी सारी गंदगीस्मोकर और नॉनस्मोकर में कैंसर का रिस्कडॉक्टर सुनील कुमार के अनुसार जो लोग हेवी स्मोकर हैं और जो कम सिगरेट पीते हैं फिर चाहे दिन की एक सिगरेट हो या हफ़्ते में एक सिगरेट दोनों ही कंडीशन में कैंसर का खतरा बना रहता है. हां ये बात अग़ल है कि लाइट स्मोकर में हैवी स्मोकर की तुलना में कैंसर का रिस्क थोड़ी कम होती है लेकिन सेफ दोनों में से कोई नहीं हैं.

How Many Cigarettes In a Day : सिगरेट पीना एक बहुत बुरी और गंभीर लत जिससे आपको जानलेवा बीमारी हो सकती है जो लोग सिगरेट का सेवन करते हैं उनमें फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा बना रहता है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button