90s के विलेन डैनी के बेटे नहीं किसी हीरो से कम, वीडियो देख फैंस बोले- घातक के विलेन का बेटा तो…
90s के विलेन डैनी के बेटे नहीं किसी हीरो से कम, वीडियो देख फैंस बोले- घातक के विलेन का बेटा तो…बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर डैनी डेंजोंगप्पा अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुके हैं. डैनी ने विलेन बनकर लोगों में अपना खौफ कायम कर दिया था. बड़े-बड़े स्टार्स डैनी के साथ काम करने के लिए तरसते हैं. डैनी के बाद अब उनके बेटे भी इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं. डैनी के बेटे रिनजिंग डेंजोंगप्पा ने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री कर ली है. रिनजिंग अपनी पहली ही फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए थे. रिनजिंग लुक्स के मामले में टाइगर श्रॉफ को भी टक्कर देते हैं.View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla)रिनजिंग डेंजोंगप्पा ने बॉलीवुड में फिल्म स्क्वाड से कदम रखा था. ये फिल्म 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिनजिंग के साथ मालविका राज नजर आईं थीं. मालविका की भी ये डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में रिनजिंग जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए थे लेकिन अपनी एक्टिंग से वो लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाए.