गदर 2 मचा देगी गदर : सनी देओल ने रिलीज डेट का किया ऐलान
सनी देओल ने दर्शकों की बेसब्री को दूर करते हुए गदर 2 का पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट का ऐलान किया।
हरिश साहू, मुंबई। सनी देओल का जादू एक बार लोगों के सिर चढ़कर बोलने वाला है। फिल्म ‘गदर 2’ का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब सनी देओल ने सोशल मीडिया पर ‘गदर 2’ का पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट का एलान किया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी। आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर सनी देओल ने अपने फैंस को तोहफा दे दिया है। मेकर्स की ओर से फिल्म का पोस्टर रिलीज कर इसकी रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।
सनी देओल ने सोशल मीडिया पर ‘गदर 2’ का पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट का एलान किया है। पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है… जिंदाबाद था…और जिंदाबाद रहेगा! इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आए हैं।
11 अगस्त को गदर 2 सिनेमाघरों में।’ इसके साथ ही सनी देओल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी है। बता दे कि उनकी गदर फिल्म की यादें, डायलॉग, एक्शन आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। एक एक सीन आज भी आंखों के सामने है। अब देखना यह होगा कि उनकी गदर 2 कैसे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है।