रायपुर में रशियन गर्ल : बजरंग दल भड़का, आयोजकों को दे दी यह चेतावनी
रायपुर में रशियन गर्ल के द्वारा कार्यक्रम किया जाने वाला है। बजरंग दल ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए आयोजकों को कड़ी चेतावनी दी है।
बोल छत्तीसगढ़, रायपुर। राजधानी रायपुर में विदेशी लड़कियों के डांस आयोजन का मामला अब तूल पकड़ते दिख रहा है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने अब इसे लेकर आयोजकों को चेतावनी जारी कर दी है। इस संबंध में रवि वाधवानी रायपुर जिला बजरंग दल संयोजक ने बड़ी बात कही है। बता दे कि रशियन नाइट कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पीछे स्थित एक क्लब में ग्रैंड ओपनिंग के तौर पर कल 28 जनवरी को की जानी है।
दरअसल उक्त कार्यक्रम में रशियन डीजे लिंडा इरफ्लॉग के साथ साथ रशियन लड़कियां डांस करने वाली है। इसी बात को लेकर अब बजरंग दल के पदाधिकारी आक्रोशित है। यह कार्यक्रम कैस्टल नाइट क्लब में कल रात 7 बजे से शुरू होने वाली है। जिसे लेकर अब ऐतराज जताया जा रहा है और आयोजकों को भी चेतावनी दे दी गई है।
रवि वाधवानी का कहना है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश राम का ननिहाल है। इस तरह के आयोजनों से समाज में अश्लीलता फैलती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए वरना आयोजक परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इससे पहले भी ऐसे कई कार्यक्रम बजरंग दल की नाराजगी एवं गुस्से को लेकर रद्द किए जा चुके है। शासन प्रशासन भी अब इस चेतावनी के बाद अलर्ट है।