स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

ओडिशा के CM का सस्पेंस खत्म, BJP ने मोहन माझी को सौंपी कमान, दो डिप्टी CM भी होंगे

ओडिशा के CM का सस्पेंस खत्म, BJP ने मोहन माझी को सौंपी कमान, दो डिप्टी CM भी होंगेबीजेपी नेता मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को उनके नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि के.वी. सिंह देव और पार्वती परिदा को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. मोहन चरण मांझी आदिवासी समुदाय से आते हैं, वो क्योंझर से जीतकर चौथी बार विधानसभा पहुंचे हैं.Delighted to announce that Shri Mohan Charan Majhi has been elected unanimously as the leader of Odisha BJP Legislature Party. He is a young and dynamic party karyakarta who will take the state forward on road to progress and prosperity as the new Chief Minister of Odisha. Many…— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) June 11, 202452 साल के मोहन माझी एक अनुभवी राजनेता हैं और ओडिशा में बीजेपी से एक मजबूत आदिवासी आवाज हैं. उनकी आदिवासी पहचान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पसंद बनाया है. उन्होंने क्योंझर सीट से 11, 577 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बन रही है. नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद बुधवार को जनता मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे.हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 147 सीटों में 78 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया था.इससे पहले ओडिशा में विधानसभा चुनाव के आए नतीजों के एक हफ्ते बाद मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मोहन चरण माझी को विधायक दल का नेता चुना गया.केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर भेजे गए थे.ओडिशा में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 12 जून को शाम 5 बजे आयोजित किया जा सकता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसमें शामिल हो सकते हैं. पीएम बुधवार को दोपहर ढाई बजे भुवनेश्वर पहुंच सकते हैं और हवाई अड्डे से राजभवन जा सकते हैं.प्रधानमंत्री बाद में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए जनता मैदान पहुंचेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रस्तावित स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह ओडिशा में भी सीएम की रेस में चल रहे नाम से इतर नया नाम आगे कर सभी को चौंका दिया.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button