छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक की तर्ज पर खेलवारी (khelwari) विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव का शुभारंभ 27 से
बोल छत्तीसगढ़, तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों khelwari को वैश्विक पहचान दिलाने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने शुरू की गई छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया था । इसी तर्ज मे स्व. दाऊ अशोक बघेल के तृतीय संस्करण का आयोजन ग्राम मेहरसखा मे किया जा रहा है. इस खेल महोत्सव khelwari में विधानसभा की हर पंचायत सें टीमों को प्रवेश दिया जायेगा.इस खेल महोत्सव मे अनेको प्रकार के खेल खेले जायेंग।khelwari
जैसे की कबडड़ी जिसमे प्रथम पुरुस्कार 15000, द्वितीय 7000/-, खो-खो प्रथम पुरुस्कार 11000, द्वितीय पुरुस्कार 5000, वॉलीबाल प्रथम पुरुस्कार 11000, द्वितीय 5000, 100 मीटर दौड़ प्रथम पुरुस्कार 5100, द्वितीय 2100, लम्बी कूद प्रथम 5100, द्वितीय 2100, रस्सी कस्सी प्रथम पुरुस्कार 11000, द्वितीय 5000, पीटठुल प्रथम पुरुस्कार 7000, द्वितीय 5000, संखलीं प्रथम पुरुस्कार 5100,द्वितीय 2100, गेड़ी दौड़ प्रथम पुरुस्कार 5100, द्वितीय 2100 पुरुस्कार रखा गया है.
साथ ही स्व दाऊ अशोक बघेल मेमोरियल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 27 फरवरी सें आयोजन किया शुभारंभ जिया जायेगा जिसमे ओपन मे प्रथम पुरुस्कार 1,11,111/- व द्वितीय 55,555/- रुपय है. एवं ग्रामीण मे प्रथम पुरुस्कार 51,000/- द्वितीय 21,000/- रखा गया है. साथ ही अनेको प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन किया जा रहा हैं । जीतने वाले प्रतियोगीयों तथा टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिये जाएँगे ।
फॉलो करें क्लिक करें
आयोजक भावेश बघेल क्षेत्र के लोगो में खेल भावना तथा मनोरंजन का माहौल निर्मित करने के लिए ग्रामीण अंचल में यह आयोजन करवा रहे हैं ।
इस खेल khelwari महोत्सव के साथ ही श्री शिवमहापुराण कथा का भी आयोजन किया जा रहा हैं । क्षेत्र के शिवभक्तों में इस आयोजन के प्रति काफ़ी हर्ष हैं । खेल और भक्ति के मिश्रण स्वरूप इस आयोजन के प्रति लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी । क्षेत्रवासियों ने बताया की इस तरह का आयोजन इस क्षेत्र के लिए नया हैं जिसमें खेल के साथ भक्ति का मिश्रण हो, हम लोग इस आयोजन के लिए काफ़ी उत्साहित एवं प्रतीक्षारत हैं ।
khelwari छत्तीसगढ़ की परंपराओं को सहेजने की दिशा में काम कर रहे हैं :-भावेश बघेल
प्रदेश महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओ. बी. सी विभाग़ भावेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने का यह एक बेहतर अवसर मुख्यमंत्री लगातार छत्तीसगढ़ की परंपराओं को सहेजने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी तर्ज मे विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव खेलवारी का शुभारंभ किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की अपनी परंपरा और पहचान है।
इन खेलों के माध्यम से हमें अपनी जड़ों की तरफ फिर से लौटने का मौका मिला मिलेगा । गांव में इस तरह के आयोजन होने से एक बार फिर इन खेलों की पहचान बढ़ेगी और आने वाली पीढ़ी इन्हें जान पाएगी। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेल व युवा कल्याण विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कराया था.
One Comment