दुर्ग में बाइक पर खुलेआम रोमांस, बेशर्मी पर दुर्ग पुलिस सख्त
बोल छत्तीसगढ़। दुर्ग में सरेराह बाइक पर रोमांस करना एक कपल को पड़ गया। लड़की चलती बाइक में लड़की को बाइक की टंकी में बैठा कर रोमांस और अश्लीलता कर रहा था। इसके बाद कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए कई बड़े खुलासे भी किए हैं।
चोरी की बाइक पर रोमांस
दुर्ग SP अभिषेक पल्लव के अनुसार जिस बाइक पर कपल रोमांस कर रहे थे वह चोरी की थी। डेढ़ लाख की बाइक को आरोपी ने 9000रुपए की ली है। इसका मतलब आरोपी को मालूम था कि यह चोरी की बाइक है और वह इसे बिना नंबर प्लेट के लगभग हफ्ते भर से चला रहा था। नंबर आरोपी ने जानबूझकर निकाला ताकि यह बाइक कहीं भी ट्रेस न हो सके।
बाईक पर नियमों की अवहेलना कर सरेराह रोमांस करने वाली युवती अपने पूर्व प्रेमी को चिढ़ाना चाहती थी। वह भी कुछ इस तरह कि, पूर्व प्रेमी बहुत दुखी हो जाए। बाईक की टंकी पर बैठकर रोमांस इसलिए ही उसने किया था। यह तो पता नहीं चला कि, पूर्व प्रेमी इस हरकत से कितना चिढ़ा या दुखी हुआ, लेकिन युवती चौक पर मास्क लगाकर पुलिस से माफी मांगते जरूर दिखी।
इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज
अभिषेक पल्लव का कहना है की ये मामला जयंती स्टेडियम के पास है। एक अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल में एक युवती को टंकी पर बैठाकर रैश ड्राइविंग कर रहा था। साथ ही अश्लील हरकतें कर रहा था। आरोपी ने ट्रैफिक के पीक टाइम पर कई लोगों की जिंदगी खतरें में डाली। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, रैश ड्राइविंग के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपी को बच निकलने का था कॉन्फिडेंस
दुर्ग का कहना है कि इन आरोपियों को यह कॉन्फिडेंट था कि वह पुलिस से बच निकलेंगे। लेकिन दुर्ग पुलिस ने शहर भर में 200 से | सीसीटीवी कैमरा को डालते हुए इन आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ा और ग्लोब चौक से ही आरोपी निकले थे। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्राइम रीक्रिएशन भी किया है, जिसमें यह देखा गया है कि इनके साथ दो-तीन जोड़े और थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि कहीं ना कहीं यह गैंग है। गैंग के दूसरे लोगों की बाइक भी चोरी
कर रहा था। साथ हा अश्लील हरकते कर रहा था। आरोपी ने ट्रैफिक के पीक टाइम पर कई लोगों की जिंदगी खतरें में डाली। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, रैश ड्राइविंग के तहत कार्रवाई की गई है।
दुर्ग पुलिस की अपील
अभिषेक पल्लव ने युवाओं से और लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। रैश ड्राइविंग कार अपने साथ दूसरों की जिंदगी को खतरे में ना डालें आप रैश ड्राइविंग करते हैं तो बच्चों पर इसका गलत असर पड़ता है। हेलमेट लगाएं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।