स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
नारायणपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीत्तगढ़ राज्य में मतदान 03 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा, प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) द्वितीय चरण में 28 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) एवं तृतीय चरण में 07 मई 2024 (मंगलवार) नियत की गई है।
लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु बहुत से मतदाता जो निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में नियोजित हैं ऐसे नियोजित, कार्यरत प्रत्येक कामगार को मतदान दिवस के दिन मताधिकार का उपयोग करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135 ख के प्रावधानुसार संबंधितों को सवैतनिक अवकाश प्रदाय किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर (अजजा) अंतर्गत जिला नारायणपुर में आने वाले 127 मतदान केन्द्रों में नियोजित किये जाने वाले मतदान कर्मियों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया, जिसमें 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 05 युवा मतदान केन्द्र, 01 दिव्यांग मतदान केन्द्र को छोड्कर शेष सभी मतदान केन्द्रों के लिये कुल 556 मतदान कर्मियों का रेण्डमाईजेशन कर चिन्हांकित किया गया।