Parliament Live Updates: संसद में आज पेश हो सकता है वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, हंगामे के पूरे आसार
Parliament Live Updates: संसद में आज पेश हो सकता है वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, हंगामे के पूरे आसारParliament Live Updates:आज संसद के बजट सत्र के दौरान कई प्रमुख विधेयकों पर चर्चा होगी. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल समेत कई अहम विधेयक पटल पर रखे जा सकते हैं. विपक्ष और सत्तारूढ़ दलों के बीच बीते एक सप्ताह तक चली तीखी बहस के बाद आज भी आशंका है कि सदन में हंगामा होगा. सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार, वक्फ अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव संसद में पेश कर सकती है, जिससे वक्फ बोर्ड के संपत्ति नामित करने के अधिकार को सीमित किया जा सकता है. इन बदलावों में संपत्ति के दावों के लिए अनिवार्य सत्यापन शामिल होगा. हालांकि, सरकार की ओर से इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. इसके अलावा विपक्षी सदस्य राज्यसभा में कृषि और किसान कल्याण, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और सहकारिता सहित कई मंत्रालयों के कामकाज पर चर्चा करने की योजना बना रहे हैं.इसके अलावा आज के दिन ही साल 2019 में मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने का निर्णय लिया था, सोमवार 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं.Parliament Session 2024 LIVE: