स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

पटना भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, जानिए पहले नंबर पर है कौन

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

पटना भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, जानिए पहले नंबर पर है कौनबिहार (Bihar) की राजधानी पटना में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 316 दर्ज किया गया, जिससे यह भारत के सबसे दूषित शहरों (Most Polluted Cities) में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. एक्यूआई 316 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. राज्य के अन्य चार शहरों में ‘खराब’ एक्यूआई दर्ज किया गया जिसमें सीवान (282), मुजफ्फरपुर (233), हाजीपुर (232) और बेतिया (221) शामिल हैं.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम चार बजे के बुलेटिन के अनुसार, उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा जहां एक्यूआई 346 दर्ज किया गया.सीपीसीबी के मुताबिक, लंबे समय तक ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता रहने पर सांस लेने से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं.बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बीएसपीसीबी) के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह सच है कि राज्य के कुछ शहरों में कम हवा की गति, प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन किए बिना चल रही निर्माण गतिविधियां और हाल ही में पटना और आसपास के इलाकों में आग लगने की घटनाओं के कारण हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है.”उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को रोकने के लिए नगर निकायों को पानी का छिड़काव शुरू करना होगा.ये भी पढ़ें :* पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 18 घायल * बिहार के पटना में शादी समारोह से लौट रहे JDU नेता सौरभ की गोली मारकर हत्या * NDTV Election Carnival: पटना की दोनों सीटों पर क्या है वोटर्स का मूड? रविशंकर प्रसाद ने राबड़ी देवी का नाम लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना

बिहार के अन्य चार शहरों में ‘खराब’ एक्यूआई दर्ज किया गया जिसमें सीवान (282), मुजफ्फरपुर (233), हाजीपुर (232) और बेतिया (221) शामिल हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button