स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

प्यार की शादी में पहुंचे पवन सिंह, टूटा दिल तो परिवार ने भी नहीं दिया साथ, आज हमार प्यार की शादी बा का ट्रेलर का यूट्यूब पर जलवा

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

प्यार की शादी में पहुंचे पवन सिंह, टूटा दिल तो परिवार ने भी नहीं दिया साथ, आज हमार प्यार की शादी बा का ट्रेलर का यूट्यूब पर जलवाप्यार तो हो ही जाता है. लेकिन वह अपनी मंजिल यानी शादी तक पहुंच पाना किसी किसी की किस्मत में होता है. ऐसी ही कुछ कहानी लेकर पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म आज हमार प्यार की शादी बा आए हैं. भोजपुरी फिल्मों की दुनिया में पवन सिंह का जलवा ही कुछ और है. जिनके नाम से फैन्स थियेटर तक खिंचे चले आते हैं या फिर यू ट्यूब पर सर्च करके उनकी फिल्में और ट्रेलर ढूंढते हैं. फैन्स उनकी अपकमिंग मूवी का बेहद शिद्दत से इंतजार करते हैं. बहुत जल्द उनकी फिल्म सूर्य वंशम रिलीज होने वाली है. उससे पहले ही उनकी एक फिल्म ट्रेलर रिलीज हुआ है. रिलीज होने के 24 घंटे पूरे होने से पहले ही फिल्म का ट्रेलर लाखों करोड़ों हिट्स हासिल कर चुका है. ये ट्रेलर है फिल्म आज हमार प्यार के शादी बा फिल्म का ट्रेलर.आज हमार प्यार के शादी बा का धांसू ट्रेलरपवन सिंह की अपकमिंग मूवी आज हमार प्यार के शादी बा कब रिलीज होगी. फिल्म की कहानी क्या होगी. पवन सिंह का लुक कैसा होगा. इस फिल्म से जुड़े तमाम ऐसे सवाल थे. जिसका जवाब फैंस जानना चाहते थे. अब फिल्म का ट्रेलर इन सारे सवालों का जवाब बन कर सामने आया है. यू ट्यूब पर रैपचिक नामक के चैनल पर इस मूवी का ट्रेलर का रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर करीब साढ़े तीन मिनट लंबा है. जिसे रिलीज हुए बमुश्किल 24 घंटे ही हुए हैं. और ट्रेलर 353 के हिट्स हासिल कर चुका है. पवन सिंह के फैन्स ने खबर लिखे जाने तक इस ट्रेलर को 28 हजार से ज्यादा लाइक्स भी दे दिए थे.एक्शन इमोशन से भरपूरआज हमार प्यार के शादी बा नाम का ये ट्रेलर एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है. फिल्म में पवन सिंह का रोमांस भी दिखेगा तो उनके जज्बात और धमाकेदार एक्शन भी फैन्स देख सकेंगे. उनके अलावा फिल्म में परी पांडे, प्रकाश जैस, धामा वर्मा, कुणाल सिंह, केके गोस्वामी जैसे कलाकार के भी दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी लिखने के साथ ही उसे डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी संभाली है फिरोज खान ने.

पवन सिंह की अपकमिंग मूवी आज हमार प्यार के शादी बा कब रिलीज होगी. फिल्म की कहानी क्या होगी. पवन सिंह का लुक कैसा होगा. इस फिल्म से जुड़े तमाम ऐसे सवाल थे. जिसका जवाब फैन्स जानना चाहते थे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button