Ankur Warikoo की ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैं दंग, एक साल में कम किए इतने किलो, सिक्स पैक एब्स के साथ शेयर की तस्वीर
Ankur Warikoo की ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैं दंग, एक साल में कम किए इतने किलो, सिक्स पैक एब्स के साथ शेयर की तस्वीरAnkur Warikoo transformation: जाने-माने लेखक और कंटेंट क्रिएटर अंकुर वारिकू ने अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया है. हाल में उन्होंने एक्स पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने पिछले एक साल में 10 किलो वजन कम किया है. वे 20 अप्रैल को एक वीडियो भी जारी करने वाले है, जिसमें वह उनकी वेट लॉस जर्नी के बारे में डिटेल में बताएंगे. अपने ताजा पोस्ट में, अंकुर ने अपनी पहले और बाद की तस्वीरें शेयर कीं, जो उनके ट्रांसफॉर्मेंशन को साफ तौर से दिखाती है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अंकुर ने खुद को 43 साल की उम्र में गर्व से ‘फैट फ्री’ बताया.तस्वीर में दिखाया सिक्स पैक एब्सअंकुर वारिकू ने अपने एक्स पोस्ट में पर लिखा, “43 साल की उम्र में फैट फ्री! 20 तारीख को वीडियो जारी किया जाएगा, जो जर्नी का दस्तावेजीकरण करेगा, उम्मीद है कि दूसरों को अपने हेल्थ की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करेगा.” उन्होंने 6 पैक एब्स दिखाते हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की.Fat free at 43!Video releasing on the 20th, documenting the journey, hopefully inspiring others to take charge of their health. pic.twitter.com/9i6BUg4nFU— Ankur Warikoo (@warikoo) April 15, 2024एक साल में कम किया 10 किलो वजनअपनी अगली पोस्ट में अंकुर ने बताया कि 2023 में उनका वजन 79 किलो था. एक साल बाद, उनका वजन घटकर 69 किलोग्राम हो गया. अंकुर ने ये भी स्वीकार किया कि 10 किलोग्राम वजन कम करने के बाद वह अलग महसूस कर रहे हैं, वह अब खुद को अलग व्यक्ति महसूस करते हैं.लोग बता रहे इंस्पिरेशनअंकुर वारिकू का ये पोस्ट जल्द ही वायरल होने लगा. इसे एक्स पर लगभग 9 लाख बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स एक ओर अंकुर को वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बधाई दे रहे हैं तो वहीं लोग उन्हे इंस्पिरेशन भी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आप कमाल दिखते हैं और मुझे यह जानने में भी दिलचस्पी है कि इस बदलाव के बाद आप कितना कमाल महसूस करते हैं. दूसरे ने लिखा, प्लीज आपने ये कैसे किया बताएं, ताकि हम भी इसका फायदा ले सकें. तीसरे यूजर ने लिखा, अगली किताब का नाम होगा- मेक एपिक बॉडी.How to Keep Your Liver Healthy | Family History वाले लोग रखें इन बातों का ध्यान