पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली रायपुर की जनता परेशान, कार्रवाई करने वालों का मुंह बन्द देखें वीडियो
रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में क्या नही होता? या क्या क्या होता है? ऐसा कोई सवाल करे तो जवाब में क्या क्या बताइएगा। खैर अभी पिछले एक दो सप्ताह में पार्किंग को लेकर रायपुर एयरपोर्ट सहित रायपुर रेलवे स्टेशन में लोगों का जेब कट रहा है। रायपुर एयरपोर्ट में जहां मारपीट की नौबत आ जाती है वहीं रायपुर रेल्वे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत काफी आ रही है।
पत्रकारों से पार्किंग का शुल्क नही लिया जाता लेकिन जब आम आदमी बनकर जानकारी जुटाई गई तो सारा खेल समझ आया।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पार्किंग का ठेका किसी आसिफ मेमन के पास है। जिसके कर्मचारी कहें या गुर्गे वे लोगों से पार्किंग के नाम पर पैसा वसूलते हैं। पार्किंग का शुल्क पूरी तरह से अवैध बताया जा रहा है। बाइक पार्किंग और कार पार्किंग के लिए जगह रेलवे ने अलग से बना रखा है। रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर 1कंस्ट्रक्शन एरिया में जो पार्किंग जोन से बाहर है। उस जगह पर भी गुर्गों के द्वारा जबर्दस्ती पर्ची काटा जाता है,दस से बीस रुपये की वसूलते हैं।
वीडियो में देखें किस तरह से चल रहा अधिकारियों के संरक्षण में अवैध काम
आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं एक व्यक्ति पार्किंग के नाम पर पैसे ले रहा है लेकिन पर्ची देने से बच रहा है। हमारे सूत्र का कहना है कि इस संबंध में जब उसने पता लगाया तो रेलवे के अधिकारियों से इसका साठगांठ बताया जा रहा है। जहां अधिकारी अपने हिस्से का पैसा लेते हैं और इन मामलों पर किसी भी तरह की कार्रवाई नही करते। रेलवे पुलिस भी इन पर कोई एक्शन नही लेता है।
खैर इससे एक बात तो साफ है कि जब तक अधिकारियों का समर्थन न हो तब तक ऐसे अवैध काम संचालित नही हो सकता है।
देखना अब यह होगा कि ऐसे अवैध कार्यों पर अधिकारी कुछ कर पाते हैं या नही