PHOTOS: जब NDA की बैठक में पहुंचे योगी से मिलीं सुधा मूर्ति, कुछ यूं किया अभिनंदन
PHOTOS: जब NDA की बैठक में पहुंचे योगी से मिलीं सुधा मूर्ति, कुछ यूं किया अभिनंदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाएंगे. संसद भवन परिसर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी सांसदों की बैठक हो रही है. जिसमें औपचारिक तौर पर उन्हें संसदीय दल का नेता घोषित किया जाएगा. एनडीए की बैठक के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब संसद पहुंचे तो उनकी मुलाकात राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति से हुई. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को नमस्कार किया और कुछ देर बातचीत भी की. इस साल मार्च महीने में समाजसेवी सुधा मूर्ति ने अपने पति एन आर नारायण मूर्ति की मौजूदगी में राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली थी.बैठक में पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने एक दूसरे से मुलाकात की. बता दें कि चिराग पासवान और कंगना ने एक साथ फिल्म में काम किया हुआ है.भाजपा एवं सहयोगी दलों के सांसदों के साथ-साथ, एनडीए के सहयोगी दलों के नेता, भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों से जुड़े बीजेपी के नेता बैठक में मौजूद हैं.देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार तीसरी बार पद की शपथ लेंगे.राजग के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक है.नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होने वाला है.बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले कई लाभार्थी, ‘विकसित भारत’ के ब्रांड एंबेसडर, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम कर रहे श्रमिक, वंदे भारत ट्रेन और इस तरह की अन्य कई परियोजनाओं से जुड़े श्रमिक, ट्रांसजेंडर्स, सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका सहित कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं ट्रांसजेंडरों और सेंट्रल विस्टा परियोजना में काम करने वाले मजदूरों को भी आमंत्रित किया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)ये भी पढ़ें- NDA के सांसदों की बैठक LIVE: मंच पर पहुंचते ही चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से मिले नरेंद्र मोदी