छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
आज शाम रायपुर पहुंचेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी , कल होगी मैच की प्रैक्टिस, फैंस में दिख रहा जबरदस्त उत्साह…

रायपुर : राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को होने वाले टी20 क्रिकेट मैच के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, 30 नवंबर को मैच की प्रैक्टिस होगी।
बता दें कि क्रिकेटरों के होटल से स्टेडियम पहुंचने तक विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। टिकट की दर महंगी होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स ने टिकट खरीदी है।
मैच के लिए ऑनलाईन बुक की गई टिकट के लिए कल से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में काउंटर खोले गए, जहां से लोग फिजिकल टिकट ले सकते हैं। पहले ही दिन यहां पर अव्यवस्था देखने को मिली।
टिकट एजेंसी ने रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सिर्फ 4 काउंटर खोले, जिसमें दो काउंटर सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए और दो काउंटर जनरल टिकट के लिए थे। काउंटर्स की संख्या कम होने के कारण लंबी-लंबी लाईन लगी हुई थी। ऐसे में लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा।