PM Modi Fiji : प्रधानमंत्री मोदी को मिला फिजी व पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान
नई दिल्ली। PM Modi Fiji प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के प्रधानमंत्री ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान- ‘कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ प्रदान किया। यह सम्मान अब तक सिर्फ कुछ ही गैर-फिजीवासियों को दिया गया है। वहीं मेजबान देश पापुआ न्यू गिनी ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया है।
PM Modi Fiji हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं
PM Modi Fiji फिजी के सर्वोच्च सम्मान, कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी” मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों, भारत और फिजी के सदियों पुराने रिश्तों का है। इसके लिए मैं आपका और राष्ट्रपति जी का हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
फॉलो कारों क्लिक करो
वहीं प्रशांत के द्वीप देश रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. व्हिप्स जूनियर ने पीएम मोदी को एबाकल अवॉर्ड से सम्मानित किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जापान में जी-7 और क्वाड बैठक में शामिल होने के बाद रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। यहां उन्होंने फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लिया। बैठक के बाद पीएम मोदी ने प्रशांत क्षेत्र के कई देशों के नेताओं से मुलाकात कर दोस्ती की ओर एक और कदम बढ़ाया है।
इसे भी पढ़े- Notbandi 2 Hajar : देश में 2 हजार रुपए के नोट होंगे बंद, लोग इस तारीख तक रुपए करा सकेंगे जमा