स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
चुनावराजनीति

पीएम मोदी ने भरा नामांकन , पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

PM Modi Nomination : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया. पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. INDIA गठबंधन ने उनके खिलाफ अजय राय को उम्मीदवार बनाया है.

पीएम मोदी ने नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजा की. इसके बाद क्रूज से नमो घाट पहुंचे. यहां से पीएम मोदी ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने आज गंगा सप्तमी के दिन विशेष नक्षत्र में नामांकन दाखिल किया. प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी शासित और गठबंधन वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

नामांकन के बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने काशी कोतवाल से अनुमति लेकर नामांकन दाखिल किया. ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी की मानें तो शास्त्र के अनुसार गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य नक्षत्र का संयोग के साथ ही रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है. पुष्य नक्षत्र में अगर किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल हुए.

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल हुए. एनडीए के प्रमुख घटक लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आदि भी मौजूद रहे.

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button