स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले है। बता दे दिवाली के दूसरे दिन यानी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। उनकी मुंगेली और महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में दो चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं।
पीएम मोदी के आगमन और सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी और राज्य पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। हालांकि पीएम मोदी का अंतिम कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, मगर दिवाली के दूसरे दिन चुनावी सभा को लेकर भाजपा नेताओं के पसीने छूट रहे हैं
वहीं सभा में भीड़ को लेकर प्रत्याशियों समेत पूरी भाजपा ने ताकत झोंक दी है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम श्री मोदी 13 नवंबर को सुबह 10.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे, फिर रायपुर से मुंगेली जाएंगे। यहां करीब 11 बजे पहली चुनावी सभा होगी। वहां से दोपहर 12.45 बजे महासमुंद में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2.05 बजे रायपुर से इंदौर के लिए रवाना होंगे।