PM Modi के सभा के तैयारी में जुटी भाजपा, डोम से गिरा मज़दूर हुआ घायल, देखें वीडियो


PM Modi के दौरे को लेकर तैयार हो रहे डोम निर्माण के दौरान सभा स्थल में एक घटना घट गई। आज अचानक हल्की बारिश की वजह से एक मजदूर गिर गया। इस हादसे में मजदूर घायल हुआ हैं। उसे अस्पताल ले जाया गया है बता दें कि डोम में पानी भरा था। उसे निकालने के लिए मजदूर चढ़ा हुआ था। उसी दौरान मजदूर गिर गया जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारियों में छत्तीसगढ़ भाजपा जी जान से जुटी हुई है। सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्थानीय नेताओं को सभा में करीब डेढ़ लाख से अधिक लोगों का टारगेट दिया गया है। उसके तैयारी को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन दौरा कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को 9:45 पर रायपुर आएंगे इस दौरान कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।