PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी के सभा में जा रहे गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 2 की मौत
बेलतरा के पास PM Modi की सभा में अंबिकापुर से शामिल होने जा रहे लोगों की बस का सुबह पांच बजे हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया. जहां बस हाईवा से टकरा गई. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 6 लोग घायल हुए हैं. इसमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं. बस में करीब 40 लोग थे. पुलिस पेट्रोलिंग, टीआई, तहसीलदार घटनास्थल पर मौजूद हैं. घायलों को अपोलो बिलासपुर में एडमिट कराया गया है.
सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर ट्वीट कर लिखा – माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। 2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। 3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।