छतौद स्कूल के पास चाकू से छात्र पर वार, नेवर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
दिलीप वर्मा,तिल्दा नेवरा। ग्राम छतौद खमरिया निवासी राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतौड़ में पढ़ने वाले छात्र है डेमन वर्मा पिता नरेश कुमार वर्मा उम्र 18 वर्ष जो की ग्राम खमरिया में निवास करता है, वह राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतौद में पढ़ाई करता है ,जहां उक्त विद्यालय के सामने राहुल यादव एवं उनके तीन अन्य साथी पहुंचे वह राहुल यादव ने छात्र पर चाकू से ताबडतोड़ वार किया है।
खरोरा का रहने वाला राहुल यादव अपने तीन अन्य साथियों के साथ आए और राहुल यादव एवं उनके अन्य साथी छात्र को तुम लड़कियों से बातचीत करते हो कह कर गंदी-गंदी गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, एवं राहुल यादव अपने पास रखे धारदार चाकू को निकाल कर प्रार्थी के सिर में तीन-चार बार चाकू से प्राणघात हमला किया।
प्रार्थी अपना बचाव किया तो दो बार प्रार्थी के सिर में चाकू से चोट लगा है।।प्रार्थी को सीएचसी तिल्दा लाया गया जहां से उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है।
नेवरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आज धारा 294, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।