महिलाओं को रिलेशन बनाने को कहता, इनकार करने पर साड़ी से घोंट देता गला… बरेली में पकड़ा गया साइको किलर
![](https://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/08/7ir4hcp_bareilly-saree-killer-_625x300_08_August_24.jpg)
महिलाओं को रिलेशन बनाने को कहता, इनकार करने पर साड़ी से घोंट देता गला… बरेली में पकड़ा गया साइको किलरउत्तर प्रदेश के बरेली में महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीरियल किलर की पहचान कुलदीप के तौर पर हुई है. बरेली के SSP अनुराग आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. SSP ने बताया कि आरोपी को महिलाओं को लेकर कुंठा है. वो महिलाओं से अपने झांसे में फंसाता था. उसके बाद उनसे फिजिकल रिलेशन बनाने को कहता था. इनकार करने पर महिलाओं की हत्या कर देता था. हत्या का पैटर्न एक ही होता था. आरोपी साड़ी से गला दबाकर हत्या करता था. आरोपी ने 6 हत्या की बात कबूल की है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.3 दिन पहले जारी किए गए थे स्केचआरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 3 दिन पहले संदिग्धों के 3 स्कैच जारी किए थे. इनमें से एक स्कैच कुलदीप का था. मर्डर पैटर्न को लेकर क्लीनिकल साइकोलॉजी के एक्सपर्ट से भी सलाह ली गई. इससे जांच टीम को यह पता चला कि शाही पुलिस स्टेशन एरिया साइको किलर का सेंटर पॉइंट है. यहीं से एक मुखबिर की सूचना पर आरोपी को अरेस्ट किया गया.इसलिए हुई महिलाओं को लेकर कुंठापुलिस के मुताबिक, कुलदीप गंगवार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बाकरगंज समुआ का रहने वाला है. उसकी उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है. पुलिस को जांच में पता चला कि उसकी गलत हरकतों की वजह से उसकी बीवी छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद उसे महिलाओं को लेकर एक कुंठा होने लगी. इसके बाद वो महिलाओं को अपने झांसे में फंसाता. फिर जबरदस्ती करने की कोशिश करता. नाकाम रहने पर गला घोंटकर महिलाओं को मौत के घाट उतार देता था. यशश्री ने नहीं माना प्रपोजल तो दाऊद ने सिर से पैर तक दिए जख्म, प्राइवेट पार्ट्स को चाकू से गोदा, हाथ-पैर तोड़कर काटे बाल