PushpaTheRule : झुक गया पुष्पा! अल्लू अर्जुन ने किया ये काम
मुंबई। PushpaTheRule दक्षिण सुपर स्टार अल्लू अर्जुन यानी पुष्पा झुक गया। ये बात सोशल मीडिया में कही जा रही है। दरअसल, अल्लू ने अपनी एक कोस्टार को ट्वीटर पर ब्लॉक कर दिया। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अभिनेत्री को ब्लॉक कर दिया।
PushpaTheRule भानुश्री मेहरा ट्वीटर पर ब्लॉक
PushpaTheRule पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने कोस्टार भानुश्री मेहरा को ट्वीटर पर ब्लॉक कर दिया था। दोनों ने फिल्म ‘वरुडू’ में साथ काम किया था। भानुश्री ने इसका स्क्रीन शॉट ट्विटर पर शेयर किया है। फिल्म में ‘झुकेगा नहीं साला’ भानुश्री के इस स्टंट के सामने झुक गए। उन्होंने भानुश्री को अनब्लॉक कर दिया।
फॉलो करें क्लिक करें
PushpaTheRule भानुश्री ने ट्विटर पर लिखा, अगर आपको कभी लगे कि आप किसी दलदल में फंस गए हैं तो याद रखना कि मैंने अल्लू अर्जुन के साथ ‘वरुडू’ (Varudu) में काम किया और अब भी कोई काम नहीं मिल रहा है। लेकिन मैंने अपने स्ट्रगल में भी ह्यूमर तलाशना सीख लिया है। खासतौर से अब जबकि अल्लू अर्जुन ने मुझे ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद भानुश्री ने साफ किया कि वह अपनी असफलता के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं ठहरा रही हैं।
बता दें कि पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन और भानुश्री ने 2010 में फिल्म वरुडू में साथ काम किया था। इसके पहले भी वे कई फिल्मों में नजर आ चुकी थीं लेकिन उन्हें करियर में सफलता नहीं मिली। जिसका उन्हें मलाल है। ॉ
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/amritpalsingh-khalistan-supporter-absconding-78/