स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

QS World University Ranking 2025: QU टॉप 150 रैंकिंग में IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली को मिली जगह

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

QS World University Ranking 2025: QU टॉप 150 रैंकिंग में IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली को मिली जगहबुधवार सुबह जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 (QS World University Ranking 2025) से पता चलता है कि 61% भारतीय विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग में सुधार किया है, जिसमें आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने भारतीय संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया है, इसके बाद आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) और भारतीय विज्ञान संस्थान का स्थान है. दुनिया भर में, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटी-बी) 2024 में 149वें स्थान से 2025 रैंकिंग में 118वें स्थान पर पहुंच गया है, जो 31 स्थानों की प्रभावशाली बढ़त है. आईआईटी बॉम्बे के बाद, आईआईटी दिल्ली और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु क्रमशः भारत में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. आईआईटी दिल्ली 47 रैंक की छलांग लगाकर 197 से 150 पर पहुंच गया है, जबकि आईआईएससी 14 पायदान ऊपर चढ़कर 225 से 211 पर पहुंच गया है.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (आईआईटी-केजीपी) 271 से 222वें स्थान पर चौथे स्थान पर पहुंच गया है, इसके बाद आईआईटी मद्रास है, जो 58 रैंक बढ़कर 285 से 227वें स्थान पर पहुंच गया है. आईआईटी मद्रास ने आईआईटी कानपुर का स्थान हासिल किया है. इस वर्ष 278 से 263 तक चढ़ने के बावजूद, आईआईटी कानपुर छठे स्थान पर आ गया है.दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 79 रैंक की महत्वपूर्ण छलांग लगाई है, जो 407 से 328 पर पहुंच गया है, और भारतीय संस्थानों में नौवें से सातवें स्थान पर पहुंच गया है. अन्य शीर्ष रैंक वाले संस्थानों में आईआईटी रूड़की, आईआईटी गुवाहाटी और अन्ना विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः आठवां, नौवां और दसवां स्थान हासिल किया है.जबकि आईआईटी इंदौर में 454 से 477 तक की गिरावट देखी गई है, शीर्ष 15 में अन्य उल्लेखनीय संस्थानों में आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय शामिल हैं. इस वर्ष शीर्ष 20 सूची में नया नाम सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) है, जो 641-650 रैंक रेंज के भीतर 16वें स्थान पर प्रवेश किया.शीर्ष 20 में, आईआईटी हैदराबाद, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली और मुंबई विश्वविद्यालय ने स्थान हासिल किया है. कुल मिलाकर, 61% भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, जबकि 24% ने अपनी स्थिति बरकरार रखी है, 9% में गिरावट देखी गई है, और तीन विश्वविद्यालयों को नई रैंकिंग दी गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुधार किया और 79 पायदान चढ़कर 328वें स्थान पर पहुंच गया. ये Video भी देखें:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटी-बी) 2024 में 149वें स्थान से 2025 रैंकिंग में 118वें स्थान पर पहुंच गया है, जो 31 स्थानों की प्रभावशाली बढ़त है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button