अमेठी, रायबरेली से राहुल और प्रियंका होंगे लोकसभा चुनाव उम्मीदवार? सचिन पायलट ने दिया जवाब
अमेठी, रायबरेली से राहुल और प्रियंका होंगे लोकसभा चुनाव उम्मीदवार? सचिन पायलट ने दिया जवाबलोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर कांग्रेस (Congress) अब तक उम्मीदवारों की 8 लिस्ट जारी कर चुकी है. लेकिन अभी तक यूपी की 2 हाई प्रोफाइल सीटों अमेठी और रायबरेली के लिए कैंडिडेट्स तय नहीं किए जा सके हैं. ये दोनों सीटें कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. अब इन दोनों सीटों पर संभावित कैंडिडेट को लेकर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने जवाब दिया है. NDTV के ‘युवा कॉन्क्लेव’ में सचिन पायलट ने कहा, “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वैसे तो केरल के वायानाड से लड़ ही रहे हैं. जिन सीटों पर पहले चुनाव होने हैं, कांग्रेस पार्टी वहां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है. अमेठी और रायबरेली में भी कैंडिडेट का ऐलान जल्द होगा.”2019 में राहुल गांधी ने यूपी की अमेठी और केरल के वायानाड सीट से चुनाव लड़ा था. अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया. वह फिलहाल वायानाड से सांसद हैं. कांग्रेस ने राहुल गांधी को इस बार से भी वायानाड से टिकट दिया है. लेकिन अमेठी सीट से भी वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. दूसरी ओर, रायबरेली सीट हाल ही में सोनिया गांधी के राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. अटकलें हैं कि इस सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव में डेब्यू करेंगी.पद पाने के बाद लोग उससे चिपक जाते हैं, युवाओं को मौका दें : सचिन पायलट ने गिनाई सियासत की ‘कमी’सचिन पायलट ने इस दौरान BJP के नेतृत्व वाले NDA को घमंडी करार दिया है. पायलट ने कहा, “NDA में घमंड है. वो विपक्ष को खत्म करने की बात करते हैं.2004 में इंडिया शाइनिंग का माहौल बनने के बाद भी जो हाल NDA का हुआ था. वैसा हाल इस बार भी होगा.”देश की राजनीति में युवाओं की भूमिका को लेकर कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा,”युवाओं को हर क्षेत्र के साथ-साथ राजनीति में भी सामने आना चाहिए. मैंने हर जगह कोशिश की है कि युवाओं को मौका मिले.” पायलट ने कहा कि राजनीति में दिक्कत यह है कि यहां पर पद पाने के बाद लोग उससे चिपक जाते हैं. कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल देश के कानून से ऊपर नहीं : NDTV युवा कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर