राहुल गाँधी का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कराएगी जातीय जनगणना…
रायपुर , 10 अक्टूबर 2023 : देश के पांच राज्यों समेत छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस ऐलान के कुछ देर बाद ही कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया। बता दे नई दिल्ली में सोमवार (9 अक्टूबर) को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से जातीय जनगणना कराने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी उनकी पार्टी जातीय जनगणना कराएगी. राहुल गांधी से पहले पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी की फिर से सूबे में सरकार बनी, तो यहां बिहार की तर्ज पर जातीय जनगणना कराई जाएगी. बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए.
वहीं जातीय जनगणना कर जिसकी जितनी आबादी उसका उतना हक ऐसा राहुल प्रियंका और वर्तमान की कांग्रेस सरकार का एजेंडा है जबकि मनमोहन सिंह ने देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का बताया था कांग्रेस की परेशानी यह है कि यह पार्टी आयातित विचारों पर चलने वाली पार्टी है इस पार्टी का अपना कोई मिशन नहीं है हर चुनाव में नया जुमला।
अभी कांग्रेस लालू यादव और नीतीश कुमार की भाषा बोल रही है कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इस समय जॉर्ज सुरेश के जागृत बनाकर अपने ही देश के लोगों पर उद्योगपतियों को बदनाम करने में लगे हुए हैं। जाति जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस की ही वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कांग्रेस को आइना दिखा दिया है।