प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

राज कुमार की बहू खूबसूरती में नहीं हैं किसी एक्ट्रेस से कम, बेटे पुरु ने सात समंदर पार की  क्रोएशियाई मॉडल से रचाई है शादी, कुछ ऐसी है लव स्टोरी 

राज कुमार की बहू खूबसूरती में नहीं हैं किसी एक्ट्रेस से कम, बेटे पुरु ने सात समंदर पार की  क्रोएशियाई मॉडल से रचाई है शादी, कुछ ऐसी है लव स्टोरी राज कुमार अपने समय के सुपरस्टार थे. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. पिता के राह पर चलते हुए उनके बेटे पुरु राज कुमार ने भी एक्टिंग में करियर बनाना चाह. हालांकि वह अपने पिता की तरह नाम कमाने में सफल नहीं हुए. उन्होंने कुछ फिल्मों के बाद जल्द ही सिनेमा को अलविदा कह दिया. आज हम बात करेंगे पुरु के पर्सनल लाइफ के बारे में. उन्होंने क्रोएशिया एक मॉडल से शादी की है. दोनों लंबे समय से लिव-इन में थे, इसके बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड कोरलजिका ग्रडक से शादी कर ली.कोरलजिका ग्रडक एक क्रोएशियाई मॉडल है. पुरु और उनकी लवस्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नही है.  वे दोनों एक ही दोस्त के ज़रिए मिले थे, जब कोरलजिका मॉडलिंग के किसी काम से मुंबई आई थीं. उसके बाद वे एक-दूसरे मिलते रहे. फिर उन्होंने 14 अक्टूबर 2011 को शादी करने का फैसला लिया. दोनों ने  ज़ाग्रेब में भव्य तरीके से शादी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरा शुरू में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का पता लगाने के लिए भारत आई थी. खूबसूरत और नीली आंखों वाली कोरा को जल्द ही मुंबई में एक के बाद एक मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने लगा. तभी वह पुरु से मिली. 7 साल के डेटिंग के बाद दोनों ने परिवार की मर्जी से शादी की. 13वीं शताब्दी के सेंट मार्क चर्च में पुरु और कोरा ने अपनी शादी की शपथ ली, उस चर्च में जहां कोरा के परिवार की पांच पीढ़ियों ने शादी की है.  कोरा ने क्रोएशिया के सबसे प्रसिद्ध डिजाइनरों  एन्वी रूम द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किया गया गाउन पहना था. वहीं पुरु ने एक कस्टम-निर्मित टक्सीडो पहना था. शादी की शपथ क्रोएशियाई भाषा में ली गई थी, जिसकी मूल बातें पुरु ने कोरलजिका से जानी. बाद में हिंदू तरीके से शादी हुई. जहां महल के लॉन या छत पर ‘मंडप’ बनाया गया था और राज कुमार के पारिवारिक पुजारी  अंशुमान द्विवेदी ने वैदिक विधि विधान से शादी कराई. कोरलजीका ने हिंदू समारोह के लिए लहंगा चोली पहना था, जिसे मुंबई के कारीगरों ने हाथ से बनाया था.वहीं पुरु ने शेरवानी पहनी थी.

कोरलजिका ग्रडक एक क्रोएशियाई मॉडल है. पुरु और उनकी लवस्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नही है.  वे दोनों एक ही दोस्त के ज़रिए मिले थे, जब कोरलजिका मॉडलिंग के किसी काम से मुंबई आई थीं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button